MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा बीते 25 दिनों से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) से मांगे जा रहे हिसाब को लेकर अब सियासत गर्माने लगी है. नरसिंहपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान के सवालों का हिसाब क्यों दूं? पहले शिवराज सिंह चौहान अपने 18 साल के कार्यकाल का हिसाब दें, फिर मैं 15 महीने की सरकार का हिसाब दे दूंगा.


'राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया जा रहा'
मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं भी विधायकों की सौदेबाजी कर सकता था. पीसीसी चीफ कमलनाथ सत्ता परिवर्तन को लेकर बोले, मुझे मालूम था क्या हो रहा है पर मैं इस सौदे की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता था. कमलनाथ ने कहा कि मैं भी 40 सालों से सदन में रहा हूं. राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया जा रहा, ऐसा पहली बार हो रहा है. राहुल गांधी ने कुछ गलत नहीं कहा. 


'चुनाव आते की शिवराज को याद आ रहे किसान, आदिवासी'
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 साल की सरकार में कुछ नहीं किया. अब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो उन्हें सब कुछ याद आ रहा है. अब लाडली बहना याद आती है, कभी आदिवासी याद आ रहे हैं, कभी किसान याद आते हैं. ये हमेशा चुनाव के समय कलाकारी में लग जाते हैं.


चुनाव के समय नई-नई घोषणा करने में लग जाते हैं जो चुनाव के समय तक तो पूरी होनी ही नहीं हैं. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार ने विकास यात्रा निकाली लेकिन इस विकास यात्रा का 160 निर्वाचन क्षेत्रों में विरोध हुआ है.  प्रदेश की जनता सब जानती है, आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें जवाब देगी.


यह भी पढ़ें:


Watch: कमलनाथ का एलान, कहा- सरकार बनते ही 500 में मिलेगा सिलेंडर, महिलाओं को हर महीने देंगे 1500 रुपये