Kamal Nath Assets MP Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने भी छिंदवाड़ा सीट से अपना नामांकन भर दिया है. उन्होंने जो एफिडेविट में जानकारी दी है उसके मुताबिक वे 123 करोड़ के मालिक है. इस एफिडेविट में रोचक बात यह है कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, उस समय उनकी और पत्नी की आमदनी काफी बढ़ गई थी. वर्तमान स्थिति में तुलना की जाए तो कमलनाथ की साल 2022-23 में आमदनी आधी रह गई है.
MP Election 2033: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा सीट से नामांकन भरते हुए चुनावी बिगुल बजा दिया है. उन्होंने अपने नामांकन में एक शपथ पत्र भी दिया है, जिसमें उनकी चल और अचल संपत्ति के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें सबसे रोचक बात यह है कि, कमलनाथ जब साल 2018-19 में मुख्यमंत्री थे तो उस समय उनकी आमदनी एक करोड़ 17 लाख रुपये सालाना थी जो कि, अब घटकर साल 2022-23 में 78 लाख रुपये सालाना के आसपास रह गई है. इसी तरह उनकी पत्नी अलका नाथ की आमदनी भी साल 2018-19 में दो करोड़ 62 लाख रुपये सालाना थी, जबकि साल 2022-23 में यह आमदनी एक करोड़ 15 लाख रुपये रह गई है.
कमलनाथ की पत्नी का बहरीन में भी बैंक अकाउंट
इस प्रकार तुलनात्मक दृष्टि से आंकलन किया जाए तो पिछले पांच सालों में कमलनाथ और उनके परिवार के सदस्यों की आमदनी में काफी कमी आई है. यदि चल संपत्ति की बात की जाए तो कमलनाथ 52 करोड़ के मालिक हैं. इनमें नगदी, वाहन, निवेश, बैंक बैलेंस आदि की राशि शामिल है. कमलनाथ की पत्नी अलका नाथ का बहरीन में भी बैंक खाता है, वहां पर भारतीय मुद्रा मूल्य की 7 लाख रुपये की राशि बैंक में जमा है.
अचल संपत्ति में भी कमलनाथ का कोई तोड़ नहीं
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी पत्नी लगभग 81 करोड़ रुपये राशि की अचल संपत्ति के मालिक हैं. इनमें दिल्ली का उनका बंगला 37 करोड़ रुपये का है. शपथ पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि, कमलनाथ के पास 300 ग्राम सोना है जबकि, उनकी पत्नी के पास 1039 ग्राम सोना है. सोने की कीमत भी लाखों में है. इसके साथ ही कमलनाथ के पास तीन गाड़ियां हैं, जिनमें दो एंबेसडर और एक सफारी वाहन है, जिनकी कीमत भी 20 लाख रुपये के आसपास है.