MP Politics: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर (Sehore) में बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर गरजे. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 28 साल बाद सीहोर जिला मुख्यालय पर जनसभा को संबोधित किया. सबसे पहले वह हेलीपैड से सीधे भगवान चिंतामन गणेश के दर्शन करने पहुंचे और फिर यहां से सभा स्थल टाउन हॉल पहुंचे.


कमल नाथ ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की तस्वीर आप सभी के सामने है. प्रदेश में 215 महीने से बीजेपी की सरकार है और प्रदेश की क्या तस्वीर है. किसान का सत्यानाश, नौजवानों का सत्यानाश, निवेश का सत्यानाश, व्यापारियों का सत्यानाश, कानून व्यवस्था का सत्यानाश, शिक्षा-स्वास्थ्य का सत्यानाश, गौमाता का सत्यानाश हो गया, यह प्रदेश की तस्वीर है.
 
'विकास नहीं 190 दिन बाद हिसाब यात्रा निकालनी होगी'
कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रहे हैं. नाथ ने कहा कि इनको तो 190 दिन बाद हिसाब यात्रा निकालनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि यह विकास यात्रा नहीं, बल्कि विनाश यात्रा है. नाथ ने कहा कि हमारे सामने चुनौती है नौजवानों के भविष्य की, भविष्य में नौजवान ही मध्य प्रदेश का निर्माण करेंगे. नाथ ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि साढ़े 11 महीने हमारी सरकार रही. मेरे पास साढ़े 11 महीने थे. मैंने कौनसा पाप, कौन सी गलती की थी. हमने तो कांग्रेस की नीति और नियत का परिचय दिया था. 


चिंतामन के दर्शनों से चुनावी शंखनाद
बता दें कि अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को सीहोर जिला मुख्यालय पहुंचे. नाथ ने सबसे पहले चिंतामन गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर विधानसभा चुनाव अभियान का श्री गणेश किया. इस दौरान हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद कमलनाथ मीडिया से रूबरू हुए और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. 


28 साल बाद आए सीहोर 
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ ने 28 साल पहले सीहोर जिला मुख्यालय पर जनसभा को संबोधित किया था. 1994 के बाद कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ सीहोर जिला मुख्यालय आए. कमलनाथ के आगमन को लेकर जहां शहर के प्रमुख मार्ग को बैनर,पोस्टर से सजाया गया, वहीं जगह-जगह मंच बनाकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें:


Indore Court News: पुलिस ने डायरी में लिखे कोड वर्ड से सुलझाई हत्या की गुत्थी, इस तरह लिखी थी हत्या की पूरी साजिश