MP Election 2023: खर्च के मामले में CM शिवराज पर भारी पड़े कमलनाथ, जानें चुनाव में किसने कितना पैसा लगाया?
MP Elections 2023: चुनाव प्रचार के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 11 लाख 66 हजार रुपए खर्च किए, जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ ने 16 लाख 47 हजार रुपए खर्च किए.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विगानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान के परिणाम भले ही 3 दिसंबर को आएंगे, लेकिन इन परिणामों से पहले ही पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर भारी पड़े हैं. दरअसल पीसीसी चीफ कमलनाथ चुनावी खर्च के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भारी रहे. सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कैलाश विजयवर्गीय सहित उन्हीं की पार्टी के अन्य प्रत्याशी भी भारी पड़े.
बता दें कि, मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग ने खर्च की राशि निर्धारित की थी. चुनाव के प्रचार के लिए प्रत्याशी को 40 लाख रुपये से ज्यादा राशि खर्च नहीं करना थी. प्रत्याशियों ने भी चुनावी में जीत हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किए. खर्च के मामले में भी कई प्रत्याशी पीछे नहीं रहे. आलम यह है कि, चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने खर्च के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी पीछे छोड़ दिया है.
किसने-कितनी राशि खर्च की
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुदनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रत्याशी रहे, जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ को कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से अपना प्रत्याशी बनाया था. चुनाव प्रचार के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुदनी विधानसभा में 11 लाख 66 हजार रुपए खर्च किए, जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा में 16 लाख 47 हजार रुपए खर्च किए. वहीं केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने 18 लाख 30 हजार 587, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 17 लाख 57 हजार 852 और कैलाश विजयवर्गीय ने सबसे ज्यादा 20 लाख रुपए खर्च किए हैं.
शिवराज नहीं पहुंचे बुदनी
सीएम बनने के बाद बुदनी विधानसभा से शिवराज सिंह चौहान चौथी बार प्रत्याशी बनाए गए थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान चारों ही चुनावों के दौरान नामांकन दाखिल करने के बाद कार्यकर्ताओं के भरोसे ही प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंप दिया करते थे. इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यही किया. 30 अक्टूबर को नामांकन जमा करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रचार के लिए बुदनी नहीं गए.