MP Election 2023: 'जिन्होंने घर उजाड़े वो किस मुंह से कर रहे आवास की बात...', शिवराज सरकार की योजना पर कमलनाथ का सवाल
MP Elections 2023: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस बीजेपी ने घर उजाड़े वो किस मुंह से आवास की बात कर रही है.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैं. सभी दल अपने-अपने हिसाब से सीटों के समीकरण बिठाने को लेकर जनता के बीच पहुंचने में जुटे हैं. वहीं इस सियासी हलचल के बीच नेताओं के जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार की 'मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना' को लेकर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
'उपहास का विषय बनी बीजेपी'
कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, "छीन लिए हैं जिन्होंने छप्पर, क्या भरोसा जन का उन पर. बीजेपी सरकार अपने शासनकाल की अंतिम तिमाही में 'मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना' लाकर जनता को छलना चाहती है. जिस बीजेपी ने बेकारी, बेरोज़गारी, महंगाई से न जाने कितने घर उजाड़ दिए हैं, वो किस मुंह से आवास की बात कर रहे हैं. घोषणाओं को लेकर बीजेपी उपहास का विषय बन गई है. बीजेपी की हर घोषणा 'जुमलों के महाकाव्य' में एक नया अध्याय बनकर जुड़ जाती है."
छीन लिए हैं जिन्होंने छप्पर
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 18, 2023
क्या भरोसा जन का उन पर
भाजपा सरकार अपने शासनकाल की अंतिम तिमाही में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’ लाकर जनता को छलना चाहती है। जिस भाजपा ने बेकारी, बेरोज़गारी, महंगाई से न जाने कितने घर उजाड़ दिये हैं, वो किस मुँह से आवास की बात कर रहे हैं।…
'अब कमलनाथ 2023 वाला मॉडल'
वहीं एक पत्रकार द्वारा शिवराज सरकार द्वारा कथित भ्रष्टाचार को लेकर किए गए सवाल पर भी उन्होंने करारा जवाब दिया था. दरअसल पत्रकार ने सवाल किया था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो शिवराज सरकार के खिलाफ एसआईटी का गठन करेंगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी 15 महीने की सरकार में तो मुझे समय नहीं मिला, लेकिन अब कमलनाथ 2018 का मॉडल नहीं बल्कि 2023 का मॉडल हूं.
दरअसल, कमलनाथ इस जवाब के जरिए ये इशारों-इशारों में ये बताना चाहते हैं कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो शिवराज सरकार के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच करेंगे.
ये भी पढ़ें