Kamal Nath on BJP CM Face: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MP PCC) के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्टेट लीडरशिप पर बड़ा आरोप लगाया है. कमलनाथ ने तंज करते हुए कहा है कि बीजेपी के लिए नेतृत्व का चेहरा भी बाहर का दिखा रही है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अब क्या बीजेपी मतदाता भी बाहर से लाएगी?


राजनीतिक जानकार कह रहे है कि बीजेपी द्वारा अगले विधानसभा चुनाव में सीधे तौर पर किसी को सीएम फेस न प्रोजेक्ट करने को कांग्रेस टारगेट करने की प्लानिंग बना रही है. कांग्रेस ने कमलनाथ को सीएम इन वेटिंग प्रोजेक्ट कर दिया है.वहीं, बीजेपी वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे करके इलेक्शन कैंपेन कर रही है.


'सत्ता से बाहर जाने के स्पष्ट संकेत'
बीजेपी में अगले सीएम फेस को लेकर दुविधा पर अब पीसीसी चीफ कमलनाथ तीखा आक्रमण कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार (30 अगस्त) को ट्वीट (अब X) करते हुए कहा, 'एमपी में बीजेपी चुनाव के लिए नेतृत्व का चेहरा भी बाहर का दिखा रही है. प्रचार के लिए मंत्री और विधायक भी बाहर से ला रही है. बाहरियों को ज़्यादा महत्व देने के कारण संगठन में भी आपस में ठनी हुई है, मतलब सब कुछ बाहर से. ये बीजेपी के सत्ता से बाहर जाने के स्पष्ट संकेत हैं.'



कमलनाथ ने आगे लिखा, 'अब क्या बीजेपी मतदाता भी बाहर से लाएगी? क्योंकि एमपी के सतर्क मतदाता तो अब इनके झांसे में नहीं आने वाले और न ही बीजेपी को कोई चुनावी-घपला करने देंगे. इस बार एमपी का हर एक मतदाता सजग है क्योंकि इस चुनाव से उसका और एमपी का भविष्य तय होना है.'


BJP के सीएम फेस को लेकर चर्चा हुई तेज
यहां बताते चलें कि पिछले दिनों भोपाल में बीजेपी की चुनाव अभियान समिति के सदस्य और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर एक पत्रकार के उस सवाल को सुनकर हड़बड़ा गए थे, जब उनसे बीजेपी की 2023 की बारात के दूल्हे के बारे में पूछा गया था. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने जवाब कहा, 'कुछ फैसले हम लेते हैं और कुछ चीजें पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है और जब तक कुछ तय नहीं होता है. इसका कोई जवाब नहीं दे सकते हैं.'


तोमर के इस बयान के बाद अब फिर से एमपी में बीजेपी के सीएम फेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बीते दिनों भोपाल आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी इससे जुड़ा बयान संशय खड़ा कर रहा है.उन्होंने संकेत दिया था कि आने वाले वक्त में सीएम शिवराज मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे. हालांकि, उन्होंने ये कहा था कि अभी सीएम शिवराज जी ही हैं. अब मध्य प्रदेश के चुनाव संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान के बाद कमलनाथ ने तंज करके इस मुद्दे को और हवा दे दी है.


यह भी पढे़ं: MP Elections: सोशल मीडिया पर वायरल हुई BJP उम्मीदवारों की एक लिस्ट! पार्टी के टिकट दावेदारों की बढ़ी टेंशन