MP Assembly Election 2023: लंबे अर्से बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का गृह जिला सीहोर (Sehore) कांग्रेसमयी नजर आ रहा है. 11 फरवरी को पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) सीहोर आ रहे हैं. कमलनाथ के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए कांग्रेसियों ने शहर को बैनर पोस्टरों से सजा दिया है. बता दें कि साल 2023 के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के महज अब आठ महीने शेष बचे हैं. बीजेपी (BJP) ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है.


200 दिन में 200 पार बीजेपी का लक्ष्य


200 दिन में 200 पार का लक्ष्य निर्धारित करने के बाद अब कांग्रेस भी चुनावी मोड में आ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर में दर्शन कर चुनावी शंखनाद करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला सीहोर बीजेपी का गढ़ है. सीहोर जिला तीन संसदीय क्षेत्रों में लगता है. विदिशा में बुदनी-इछावर, भोपाल में सीहोर और देवास संसदीय सीट पर आष्टा लगता है. तीनों ही संसदीय सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. चार विधानसभा क्षेत्रों में बंटे सीहोर से भी चारों बीजेपी के विधायक हैं. सीहोर जिले की नौ नगरीय निकायों में से आठ पर बीजेपी का कब्जा है और एक पर कांग्रेस है. जिला पंचायत अध्यक्ष भी बीजेपी समर्थित है.


सीएम के गढ़ में कमलनाथ की सभा


पांच जनपद अध्यक्ष भी बीजेपी समर्थित हैं. ऐसे में अभेद किले को भेदने के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ सीहोर जिले से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. कमलनाथ के आगमन की तैयारियों को जिला कांग्रेस अंतिम रूप दे रही है. हालांकि सीहोर जिले में लंबे समय से कांग्रेस कार्यकारिणी भंग पड़ी है. बीते दिनों जिला अध्यक्ष पद पर दोबारा कमलनाथ के समर्थक बलवीर तोमर की ताजपोशी की गई है. कमलनाथ के दौरे में जिले भर से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. कांग्रेसी नेताओं को हर मंडल का अलग.अलग प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी गई.


11 फरवरी को करेंगे चुनावी शंखनाद


11 फरवरी को कमलनाथ का हेलीकॉप्टर अलाहदाखेड़ी हेलीपैड पर उतरेगा. हेलीपैड से बाहर आने के बाद कमलनाथ का काफिला भूतेश्वरी महादेव मंदिर रोड से चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचेगा. मंदिर में पूजन अर्चन कर कमलनाथ जनता की सुख समृद्धि की कामना करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. कार्यक्रम के बाद कमलनाथ का काफिला शुगर फैक्ट्री चौराहा, पावर हाउस चौराहा, मछली पुल, पुराना बस स्टैंड, कोतवाली चौराहा, आनन्द डेरी चौराहा से नया बस स्टैंड रोड होते हुए टाउन ग्राउंड पहुंचेगा. पत्रकारों से मुखातिब होने के बाद मंडल और सेक्टर प्रभारियों की बैठक लेंगे. बैठक के बाद टाउन ग्राउंड पर कमलनाथ सभा को संबोधित करेंगे.


Bhopal: धर्म बदल चुके आदिवासियों को सरकारी सुविधाओं से वंचित करने की मांग, भोपाल में डी-लिस्टिंग गर्जना रैली