MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में करणी सेना 50 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर खुद रतलाम जिले की जावरा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें रतलाम जिला प्रशासन ने जिला बदर का नोटिस जारी किया है. दूसरी तरफ करणी सेना ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है.
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की ओर से करणी सेना परिवार को हिस्सेदारी नहीं मिलने की वजह से अब करणी सेना निर्दलीय प्रत्याशियों को मैदान में उतर रही है. करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर रतलाम जिले की जावरा विधानसभा सीट से निर्दलीय फॉर्म भर दिया है. उनका दावा है कि, अभी तक 35 से ज्यादा करणी सेना परिवार के प्रत्याशी मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं. उनका यह भी दावा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में लगभग 60 प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएंगे, जो की तीसरी ताकत के रूप में उभर कर आएंगे.
करणी सेना ने लगाया यहा आरोप
इसी बीच रतलाम जिला प्रशासन ने जीवन सिंह शेरपुर को अपराधी रिकॉर्ड के मद्देनजर जिला बदर का नोटिस जारी किया है. उनके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है. इसी के चलते चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटने के लिए उन्हें जिला बदर का नोटिस दिया गया है. करणी सेना के नेता शैलेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि, राजनीति से प्रेरित होकर यह नोटिस जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश में गुंडों के खिलाफ चल रहा है अभियान
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए गुंडो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आदतन अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई भी हो रही है. उज्जैन संभाग में 30 से ज्यादा गुंडों को जिलाबदर कर दिया गया है. इसके अलावा कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई चुनाव तक जारी रहेगी.
करणी सेना परिवार ने दी यह चेतावनी
करणी सेना नेता यादवेंद्र सिंह ने बताया कि, करणी सेना किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं होगी. करणी सेना परिवार द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जीवन सिंह शेरपुर के खिलाफ राजनीतिक मामला दर्ज हैं. उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. इसके अलावा अधिकांश मामलों में राजीनामा और न्यायालय से बरी हो चुके हैं. इसके बावजूद उनके खिलाफ जिला बदर की झूठी कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई से करणी सेना परिवार डरने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें: Watch: चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस ने गाने के जरिए सीएम शिवराज पर किया तंज, कहा- '50% कमीशन खा के फूल खिला है'