MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान हुआ है. इस बार चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में जो पैसा खर्च किया जाता है उसका हिसाब किताब रखने के निर्देश दिए थे. इसी सिलसिले में प्रत्याशियों द्वारा खर्च सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए किया गया उसका हिसाब किताब सामने आया है. इंदौर की अगर बात करें तो इंदौर जिले में नौ विधानसभा सीटें हैं. इन नौ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों का लेखा-जोखा आपके सामने है. जो हिसाब किताब प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग को दिया है उसके अनुसार अगर देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी में मधु वर्मा सबसे ज्यादा खर्च करने वाले प्रत्याशी निकलकर सामने आए हैं. वहीं कांग्रेस में सोशल मीडिया पर खर्च करने वाले प्रत्याशियों में सांवेर से रीना बोरसी का नाम सबसे ऊपर है.
कांग्रेस में रीना सेतिया सबसे आगे
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की सोशल मीडिया पर सक्रियता तो बनी रही और लगभग जिले के सभी नौ विधानसभाओं के प्रत्याशी इन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे. बीजेपी की ओर से मधु वर्मा, महेंद्र हंडिया, तुलसी सिलावट और गोलू शुक्ला ही अपनी गतिविधियां संचालित करते हुए नजर आए. इधर सोशल मीडिया के खर्च के मामले में राऊ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मधु वर्मा ने सबको पछाड़ते हुए 91000 खर्च कर दिए. वहीं सबसे कम खर्च की बात करें तो देपालपुर के कांग्रेस के प्रत्याशी विशाल पटेल का नाम सामने आया जिन्होंने सोशल मीडिया पर केवल ₹2000 खर्च किए हैं. निर्दलीय प्रत्याशी की बात करें तो महू से कांग्रेस से बगावत करने वाले अंतर सिंह दरबार 3290 रुपए सोशल मीडिया पर खर्च करने वाले प्रत्याशी हैं. इस बार चुनाव आयोग ने खर्च का रजिस्टर के साथ उम्मीदवारों की सोशल मीडिया की सक्रियता पर भी अपनी नजर बनाकर रखी थी.
क्षेत्र प्रत्याशी सोशल मीडिया पर खर्च
क्षेत्र-1 संजय शुक्ला 11973
क्षेत्र-2 चिंटू चौकसे 5786
क्षेत्र-3 दीपक जोशी पिंटू 29007
क्षेत्र-4 राजा मांधवानी 24732
क्षेत्र-5 सत्यनारायण पटेल 48112
राऊ जीतू पटवारी 6697
सांवेर रीना बौरासी 48781
देपालपुर विशाल पटेल 2000
महू रामकिशोर शुक्ला 24543
भाजपा में 5 प्रत्याशियों का जीरो खर्च
क्षेत्र प्रत्याशी सोशल मीडिया पर खर्च
क्षेत्र-1 कैलाश विजयवर्गीय खर्च नहीं किया
क्षेत्र-2 रमेश मेंदोला खर्च नहीं किया
क्षेत्र-3 गोलू शुक्ला 23544
क्षेत्र-4 मालिनी गौड़ खर्च नहीं किया
क्षेत्र-5 महेंद्र हार्डिया 5389
राऊ मधु वर्मा 91378
सांवेर तुलसी सिलावट 15562
देपालपुर मनोज पटेल खर्च नहीं किया
महू उषा ठाकुर खर्च नहीं किया