MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश के गुना में भारतीय जनता पार्टी का एक नेता तब तक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर फूल बरसाता रहा, जब तक कि उन्होंने बीजेपी नेता की समस्या हल करवाने का वादा नहीं किया. केंद्रीय मंत्री को खुद बोलना पड़ा कि "आपका काम हो जाएगा, फुल बरसाना बंद कर दो". गुना में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे थे उन्होंने सर्किट हाउस पहुंचकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात भी की.


चुनावी साल होने की वजह से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता अपनी समस्याएं लेकर केंद्रीय मंत्री के पास पहुंचे थे, जिसे वे एक के बाद एक निदान भी कर रहे थे. इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास बीजेपी नेता राजू पंत एक हाथ में माला और गुलाब की पंखुड़ी से भरी थैली तथा दूसरे हाथ में आवेदन लेकर पहुंच गए.


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजू पंत के आवेदन को अपने पास रख लिया. इसके बाद राजू पंत ने पहले तो केंद्रीय मंत्री को माला पहनाई. इसके बाद वह फूलों की बारिश करता रहा. इसी बीच केंद्रीय मंत्री को खुद बीजेपी नेता को रोकना पड़ा.


केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बीजेपी नेता राजू पंथ से कहा कि "वे घर के व्यक्ति हैं और उनका काम हो जाएगा". इसके बाद उन्होंने फूल बरसाना बंद करने को भी कहा, मगर राजू पंत लगातार गुलाब के फूल की पंखुड़ी सिंधिया की ऊपर उड़ाते रहे. इस नजारे को देखकर वहां मौजूद बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता हंसते, मुस्कुराते हुए दिखाई दिए.


जमीन से जुड़ा विवाद की शिकायत लेकर पहुंचे थे पंत


गुना के बजरंगगढ़ इलाके में राजू पंत की जमीन है जिसका विवाद चल रहा है. इस जमीन को पटवारी और तहसीलदार सरकारी घोषित कर दिया है. सरकारी अधिकारियों के फरमान से राजू पंत संतुष्ट नहीं है. इसी के चलते उन्होंने पूरे मामले की शिकायत जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक से की थी. राजू पंत का कहना है कि उनके आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. इसी के चलते उन्हें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आवेदन देना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उनसे समस्या दूर करने का वादा किया है. उन्हें महाराज के वादे पर पूरा भरोसा है.


ये भी पढ़ें: MP News: पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर बैठक, सरकार को घेरने के लिए इन मुद्दों पर बनेगी रणनीति