Shrimad Bhagwat Gita: साल 2023 में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने हैं. एक साल पहले से ही राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. अपने-अपने क्षेत्रों में विधायक और मंत्री जनता के बीच जा रहे हैं और नए वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं. मतदाताओं को अपने पाले में लेने के लिए मंत्री-विधायकों ने नए-नए हथकंडे अपनाने भी शुरू कर दिए हैं. चुनावी साल आने से पहले ही पार्टी नेता ने अपने-अपने क्षेत्रों में धार्मिक आयोजन करा रहे हैं.
राजनीतिक पार्टियों ने विधानसभा चुनाव से पहले धार्मिक आयोजनों के जरिए मैदान में उतरने की तैयारी बना ली है. मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री, कृषि मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री के क्षेत्र में भागवत कथाएं बड़े स्तर से इस महीने से शुरू होने जा रही हैं. इन मंत्रियों के क्षेत्र में पहली बार बड़े स्तर पर श्रीमद् भागवत कथा होने जा रही है, क्योंकि पहली बार इन्होंने इस तरफ रुख किया है. इस समय प्रदेश में धार्मिक आयोजनों के माध्यम से जनता के बीच में नेता सक्रिय दिखाई दे रहे हैं.
कथा के बाद सामूहिक विवाह का आयोजन
गौरतलब है कि कृषि मंत्री कमल पटेल अपने क्षेत्र में 7 से 13 दिसंबर के बीच श्रीमद् भागवत कथा करवा रहे हैं. उन्होंने जय किशोरी को भी बुलाया है. लोगों का कहना है पहली बार हरदा जिले में इतनी बड़ी कथा का आयोजन हो रहा है. आखिरी दिन सामूहिक विवाह सम्मेलन का भी कार्यक्रम रखा है, जिसमें मुख्यमंत्री पहुंचने वाले हैं.
इसी तरह गोपाल भार्गव अपने क्षेत्र रहली में पहली बार श्रीमद् भागवत कथा करा रहे हैं. इसमें मध्य प्रदेश समेत देश भर से 34 धर्म गुरुओं को बुलाया गया है. 5000 महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकाली गई और उपहार भी दिए गए कथा 5 से 12 दिसंबर तक चलेगी.
बीजेपी के साथ कांग्रेस के विधायक भी सक्रिय
मंत्री भूपेंद्र सिंह खुरई विधानसभा क्षेत्र में पहली बार भागवत कथा बड़े स्तर पर कमल किशोर नागर को बुलवाकर करवा रहे हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र में यह कथा चर्चा का विषय बनी हुई है. कथा 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगी. इसमें भी श्रोताओं कार्यकर्ताओं के लिए व्यवस्था की गई है. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के विधायक भी क्षेत्र मे सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. धार्मिक आयोजनों के लिए अशोकनगर के कांग्रेस विधायक जजपाल जज्जी ने भी कथा करवाई थी. मंत्री जल संसाधन विभाग के तुलसी सिलावट पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, काग्रेंस विधायक संजय शुक्ला सहित तमाम दिग्गज विधायक मंत्रियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में धार्मिक आयोजन और कथा करवाई है.