MP Election 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसमें बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल का टिकट काट दिया गया है. मोरवाल के पुत्र पर कांग्रेस नेत्री के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था, जिसके बाद उनका टिकट काटे जाने की अटकल तेज हो गई थी. इस बार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. कांग्रेस ने टिकट वितरण में भी फूंक-फूंक कर कदम रखा है.
ऐसे में उज्जैन जिले से कांग्रेस के विधायक मुरली मोरवाल का टिकट काट लिया गया है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से उज्जैन जिले में सात विधानसभा सीटों में से चार पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस की पहली सूची में तीन विधायकों को दोबारा टिकट दे दिए गए. इनमें नागदा खाचरोद से दिलीप सिंह गुर्जर, तराना से महेश परमार और घटिया से रामलाल मालवीय शामिल हैं. पहली सूची में बडनगर विधायक मुरली मोरवाल का टिकट रोक लिया गया था. इसी के चलते यह अटकले भी तेज हो गई थी कि मुरली मोरवाल का टिकट कट सकता है.
बेटे पर आरोप झूठा- मोरवाल
यहां पर पार्टी ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र पर कांग्रेस नेत्री ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. मोरवाल के पुत्र को इसी आरोप के चलते जेल की हवा भी खाना पड़ी. विधायक मुरली मोरवाल ने टिकट कटने क के बाद चर्चा के दौरान कहा कि उनके बेटे पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगा है. बड़नगर में टिकट वितरण को लेकर जनता में असंतोष है. उन्होंने लंबे समय के बाद टिकट लेकर कांग्रेस से जीत दर्ज करवाई थी. कांग्रेस को बड़नगर का टिकट बदलने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे को कोर्ट से जमानत मिली है और अभी प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है.
बड़नगर में बीजेपी भी पसोपेश में
बड़नगर में कांग्रेस ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी भी पसोपेश में है. भारतीय जनता पार्टी ने साल 2018 में यहां पर जितेंद्र पंड्या को टिकट दिया था, जिसके बाद ऐन वक्त पर पार्टी ने फैसला बदलते हुए संजय शर्मा को मैदान में उतार दिया. टिकट बदलने के बाद भारतीय जनता पार्टी को यहां हार का सामना करना पड़ा. अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन जिले की तीन विधानसभा सीटों से प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. इनमें उज्जैन उत्तर, महिदपुर के बाद बड़नगर का नाम है.
ये भी पढ़ें : Watch: सीएम शिवराज ने जब आदिवासी परिवार से सब्जी- रोटी मांगकर खाई, कांग्रेस ने कहा- 'पार्टी में कोई आपका...'