MP Election 2023: मुस्लिम वोटों की ठेकेदारी पर मुख्तार नकवी और इमरान आमने-सामने, ओवैसी पर भी बोला हमला
MP Elections 2023: एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्तार अब्बास नकवी और इमरान प्रतापगढ़ी आमने सामने आ गए हैं. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर प्रहार किया है. तो वहीं इस घमासान में ओवैसी का नाम भी शामिल है.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने पूरी ताकत से इस चुनाव प्रचार में अपना दमखम झोंक दिया. इसी सिलसिले में खंडवा बीजेपी में प्रचार की कमान संभाले मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कांग्रेस (Congress) पर अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस को निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग साम्प्रदायिक वोटों की ठेकेदारी करते हैं, जब एक चारों तरफ चारों खाने चित होने लगते हैं, तो उन्हें सांप्रदायिक वोटो की ठेकेदारी याद आ जाती है. तो वही बुरहानपुर में कांग्रेस के पक्ष में जनसंपर्क कर लौट रहे कांग्रेस के सीनियर लीडर और शायर इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने नकवी पर पटवार हुए कहा कि मुख्तार अब्बास नकवी अब अप्रासंगिक हो गए हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्तार अब्बास नकवी एमजे अकबर, सैयद जफर इकबाल जैसे तीन राज्यसभा में सांसद हुआ करते थे. लेकिन एक झटके में तीनों कहां चले गए किसी को पता नहीं. इमरान ने कहा कि मुख्तार अब्बास नकवी से पूछना उन्हें दोबारा राज्यसभा क्यों नहीं भेजा गया. उन्हें उपराष्ट्रपति क्यों नहीं बनाया. आज भी खुद पार्टी में कहां खड़े हैं. पहले वह देख लें उसके बाद दूसरे अल्पसंख्यकों का ठेका लें. इतना ही इमरान प्रतापगढ़ी ने एमआईएम की असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि ओवैसी बीजेपी (BJP) के साथ खड़े हैं. इमरान ने भरोसा जाता है कि 150 से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस विजय होगी और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर प्रहार
खंडवा में बीजेपी की कमान संभाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद रहे बीजेपी के सीनियर लीडर मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग सांप्रदायिक वोटो की ठेकेदारी करते हैं. जब वे चारों खाने चीत होने लगते हैं तो, उन्हें सांप्रदायिक वोटो की याद आती है. उन्होंने कहा कि जो सांप्रदायिक वोटो की ठेकेदारी को नरेंद्र मोदी ने समावेशी विकास की हिस्सेदारी से ध्वस्त कर दिया है.
उन्होंने कहा कि हमने समाज के किसी भी वर्ग के साथ काम में कोई कमी नहीं की है. इसलिए बीजेपी के साथ कोई समाज भी वोटो में कंजूसी नहीं करेग. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधा और कहा कि सामंती रियासत के सूरमा मध्य प्रदेश में अलग-अलग घूम रहे हैं. मैं उन्हें एक ही सलाह दूंगा की अपना स्किप राइटर बदल दे. उनका स्क्रिप्ट राइटर उन्हें हर बार चारों खाने चित गिर रहा है.
ओवैसी बीजेपी से साथ खड़े हैं-इमरान प्रतापगढ़ी
इधर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने बुरहानपुर दौरे से वापस लौटते समय खंडवा के छैगांवमाखन में मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि, मध्य प्रदेश में कांग्रेस 150 सीटों पर जीत कर सरकार बना रही है. इमरान ने कहा कि मध्य प्रदेश से शिवराज मामा की विदाई तय हो गई है. इसका आभास प्रधानमंत्री को भी है. इसलिए वे अपनी किसी भी रैली में उन्हें साथ नहीं रखते. न ही उनका नाम ले रहे हैं. यह बात बीजेपी भी समझ रही है.
इमरान ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी कर्नाटक की तरह नफरत के बाजार में मोहब्बत का शोरूम खुलने जा रहा है. इमरान ने कहा कि सिर्फ अल्पसंख्यक ही कांग्रेस का परंपरागत वोट नहीं है. बहुसंख्यक भी कांग्रेस का परंपरागत वोट हैं. इस देश में हर व्यक्ति कांग्रेस का ही वोटर रहा है. इसलिए अल्पसंख्यकों को ही कांग्रेस का वोटर कहना सिर्फ एक मानसिकता है. हर वर्ग कांग्रेस को वोट दे रहा है और वह किसी की तरफ नहीं खिसक रहा है. ओवैसी को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सवाल मुझसे पूछना ही नहीं चाहिए. मैं यह तराजू या पैमाना लेकर नहीं बैठा हूं की कोई कहां खड़ा है लेकिन उन्होंने कहा कि ओवैसी बीजेपी के साथ खड़े हैं.