MP Election: इंडिया गठबंधन पर केंद्रीय मंत्री तोमर का तंज, बोले- 'सनातन धर्म को खत्म कर सके, ऐसा धरती पर कोई पैदा नहीं हुआ'
MP Assembly Election: नरेंद्र सिंह तोमर ने सूबे में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बताया है. तोमर ने कहा कि अब तक मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा लाखों लोगों तक पहुंच चुकी है.
MP Assembly Election 2023: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 'एक देश एक चुनाव' (One Nation One Election) की एक बार फिर पैरवी की है. उन्होंने इस मुद्दे पर जबलपुर में पत्रकारों से खुलकर बातचीत करते हुए कहा कि देश की आर्थिक स्थिति और लोकतंत्र के लिए 'वन नेशन वन इलेक्शन' बेहद जरूरी है. इस प्रक्रिया से जो भी पैसा बचेगा, उससे देश में कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा सकती हैं. साथ ही तोमर ने साफ किया कि इसी महीने होने वाले संसद के विशेष सत्र का 'वन नेशन वन इलेक्शन' के मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है.
गुरूवार की देर रात जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश में बीजेपी की विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने सनातन धर्म को लेकर चल रहे विवाद पर इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया. तोमर ने कहा यह घमंडियां गठबंधन देश में सनातन धर्म को खत्म करने पर तुला हुआ है. लेकिन,सनातन धर्म को कोई खत्म कर सके, ऐसा धरती पर कोई पैदा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन देश को क्षेत्रवाद, भाषावाद और परिवारवाद में डालकर सत्ता हासिल करना चाहता है. किंतु , प्रदेश और देश की जनता कांग्रेस के हर हरकत को नोटिस कर रही है. अब जवाब जनता ही देगी.
जन आशीर्वाद यात्रा बेहद सफल - तोमर
बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सूबे में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा को बेहद सफल बताया है. तोमर ने कहा कि अब तक मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा लाखों लोगों तक पहुंच चुकी है. इस दौरान यात्रा को प्रदेश की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर भी निशाना साधा. तोमर ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी को हमेशा आशीर्वाद यात्रा निकालने का मौका दें और कांग्रेस हमेशा आक्रोश यात्रा ही निकलती रहे, क्योंकि मध्य प्रदेश की जनता को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के सिवाय और कुछ नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें:
MP Elections: दूसली लिस्ट में इन 59 सीटों पर BJP कर सकती है प्रत्याशियों का एलान, क्या है रणनीति?