MP Election 2023: मंत्री भूपेंद्र सिंह की संपत्ति में 21 करोड़ का इजाफा, कांग्रेस MLA विनय सक्सेना हैं 200 एकड़ कृषि भूमि के मालिक
MP Election 2023: सागर जिले के कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह अपनी संपत्ति को लेकर हमेशा से कांग्रेस के निशाने पर रहे है. भूपेंद्र सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
शिवराज सरकार में मंत्री और सागर जिले की खुरई सीट से बीजेपी उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.चुनावी हलफनामे के मुताबिक मंत्री भूपेंद्र सिंह की चल-अचल संपत्ति पिछले 5 सालों में 21 करोड रुपए तक बढ़ गई है.इस बार मंत्री भूपेंद्र सिंह का मुकाबला कांग्रेस की रक्षा राजपूत से है.
यहां बताते चलें कि सागर जिले के कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह अपनी संपत्ति को लेकर हमेशा से कांग्रेस के निशाने पर रहे है. इसी के चलते सभी को जिज्ञासा थी कि भूपेंद्र सिंह चुनावी नामांकन के अपने हाल अपना में कितनी संपत्ति की घोषणा करते हैं? शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोमवार (23 अक्टूबर) को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र के साथ दिए एफिडेविट के मुताबिक मंत्री भूपेंद्र सिंह की चल अचल संपत्ति में पिछले 5 सालों में 21 करोड रुपए तक का इजाफा हुआ है. इन पांच सालों में उन्होंने अपने कर्ज में कमी की है.उनका लोन 5 साल में 67 लाख रुपए घटकर अब 98.18 लाख हो गया है.
पांच सालों में पत्नी सरोज सिंह की चल संपत्ति 64 लाख रुपए कम हुई है,जबकि अचल संपत्ति में 19.59 करोड रुपए का इजाफा हुआ है.हालांकि उनका लोन भी बढ़ गया है.पूर्व में उनका लोन 18.21 करोड़ था, जो अब बढ़कर 21.29 करोड रुपए हो गया है. मंत्री भूपेंद्र सिंह के पास नगदी के रूप में सिर्फ 50 हज़ार है. वहीं,पत्नी सरोज सिंह के पास 35 हज़ार नगद है. बेटे अभिराज के पास मात्र 3 हज़ार ही नगदी के रूप में है.
जबलपुर में सोमवार को नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की बात हो तो कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना के पास 200 एकड़ से अधिक कृषि भूमि है.चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 2 लाख 60 हजार के गोल्ड बांड हैं और 19 लाख रुपए की फॉर्च्यूनर गाड़ी है.1986 का 3 लाख का ट्रक और 1998 का 30 हजार का ट्रैक्टर, नया गाँव में प्लॉट और समदड़िया उखरी में ड्यूप्लेक्स है.सक्सेना के पास 25 तोला सोना, 32 बोर की रिवॉल्वर और 12 बोर की बंदूक भी है. पत्नी के पास 2 करोड़ 81 लाख रुपयों की सम्पत्ति है.
ये भी पढ़ें: Watch: चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस ने गाने के जरिए सीएम शिवराज पर किया तंज, कहा- '50% कमीशन खा के फूल खिला है'