कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य पर 41 जिलों में एफआईआर के बावजूद कांग्रेस, प्रदेश सरकार पर 50 फीसदी कमीशन लेने के अपने आरोप पर कायम है. इंदौर शहर कांग्रेस नेताओं को साथ लेकर विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि भले ही उन्हें जेल में डाल दिया जाए लेकिन वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. हालांकि जीतू पटवारी से जब पत्र के अवैध होने और ज्ञानेंद्र अवस्थी के बारे में पूछा गया तो वे गोल मोल जवाब दे गए.
प्रियंका गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जयराम रमेश, अरूण यादव सहित अन्य नेताओं पर पूरे प्रदेश में एफआईआर दर्ज की गई. इन कांग्रेस नेताओं ने एक समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर 50 फीसदी कमीशन लेकर काम करने का आरोप लगाया.
इस पर इंदौर कांग्रेस नेता लामबंद हुए हैं. इंदौर प्रेस क्लब में कांग्रेस नेताओं ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा.
शहर अध्यक्ष सुरजीठ अड्डा, विधायक जीतू पटवारी, शहर महिला अध्यक्ष साक्षी डागा, जिला कमेटी अध्यक्ष सदाशिव यादव सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में सरकार पर 50 फीसदी कमीशन के आरोपों को दोहराया. एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस ने फिर मैदान में उतरकर गिरफ्तारी तक देने की बात कही.
जीतू पटवारी से कांट्रेक्टर संघ चिट्ठी की वैधता और ज्ञानेंद्र अवस्थी नामक व्यक्ति के बारे में पूछा तो उन्होंने अवस्थी को जानने से इंकार करते हुए गोल मोल जवाब दिया.
पटवारी ने प्रदेश सरकार पर 225 घोटाले करने का आरोप लगाया. फिलहाल इस मामले को लेकर कांग्रेस की रणनीति को लेकर गांधी भवन में बैठक हुई और उन्होंने गांधी भवन से राजवाड़ा तक पैदल मार्च भी निकाला. आने वाले दिनों में जल्द ही कांग्रेस सड़कों पर उतरकर एफआईआर का विरोध करेगी.