MP Election 2023: एमपी में कल पीएम मोदी का चुनाव प्रचार, विध्य में प्रियंका तो महाकौशल में चुनावी सभा करेंगे राहुल गांधी
MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कल राज्य में पीएम मोदी 3 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी गुरुवार को एमपी के दौरे पर रहेंगे.
MP Election 2023 Date: मध्य प्रदेश की चुनावी राजनीति के लिए कल (9 नवम्बर) का दिन बेहद खास होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. पीएम मोदी बुंदेलखंड, प्रियंका गांधी विंध्य और राहुल गांधी महाकौशल में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. पीएम मोदी दिन भर में मध्यप्रदेश में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
बीजेपी के मीडिया प्रमुख आशीष अग्रवाल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवंबर को सतना, छतरपुर और नीमच में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 9 नवंबर गुरूवार को प्रातः 11 बजे सतना, दोपहर 1 बजे छतरपुर एवं शाम 4ः30 बजे नीमच में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.पीएम मोदी की इन सभाओं से बुंदेलखंड, उससे सटे विंध्य और मालवा-निमाड़ की सीटों पर असर होगा.
वहीं,कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रीवा की गुरुवार को 9 नवंबर को एसएएफ ग्राउंड पर जनसभा होगी. प्रियंका गांधी इसके पहले महाकौशल के मंडला और बुंदेलखंड के दमोह जिले में चुनावी रैली को संबोधित कर चुकी हैं. प्रियंका गांधी के इस इलाके में चुनावी दौरे से 30 सीटों पर असर पड़ सकता है.
इसी तरह कांग्रेस दिग्गज राहुल गांधी गुरुवार 9 नवंबर को चुनावी हुंकार भरेंगे. वे जबलपुर की पश्चिम, उत्तर-मध्य और पूर्व विधानसभा में क्षेत्र में रोड शो करते हुए प्रचार करेगा. राहुल गांधी दोपहर 2:30 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचेंगे.सबसे पहले 3 बजे पश्चिम विधानसभा स्थित पंडा की मढ़िया से उनका रोड शो शुरू होगा. इसके बाद राहुल गांधी उत्तर-मध्य विधानसभा क्षेत्र में लेबर चौक तक पैदल चलेंगे. राहुल गांधी अंत में पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कांचघर चौक तक रोड शो करेंगे. यहां पर शाम 5:30 बजे राहुल गांधी कॉर्नर मीटिंग में शामिल होंगे. राहुल गांधी रात्रि विश्राम जबलपुर में करेंगे और 10 नवम्बर को सुबह सतना रवाना होंगे. राहुल गांधी के महाकोशल में रोड शो से यहां की 38 सीटों पर असर हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: अमित शाह के 'चुनावी रथ' से बिजली का तार छूने की घटना की होगी जांच, गहलोत सरकार ने दिए आदेश