Modi and Madhya Pradesh: साल भर में 13वीं बार पीएम मोदी मध्य प्रदेश में, अब अगले 9 दिनों में करेंगे 10 सभाएं
PM Modi Rally in Sidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सीधी में सभा कर रहे हैं. पेशाब कांड में नाम आने के बाद बीजेपी ने यहां के विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काट दिया था.
सांसद को चुनाव मैदान में उतारने और पुराने विधायक की बगावत के कारण मध्य प्रदेश की सीधी विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है. सांसद रीती पाठक की इस वीआईपी सीट पर विजय के लिए मंगलवार (7 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधी में रैली करने के लिए पहुंच रहे हैं. साल भर के भीतर प्रधानमंत्री मोदी का यह 13वां मध्य प्रदेश दौरा है. मोदी अगले 9 दिन में प्रदेश में 10 जनसभाएं और 1 रोड शो करेंगे.
बीजेपी की ओर से बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर सीधी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सीधी विधानसभा सीट इस बार बीजेपी के लिए नाक का सवाल बन गई है. बीजेपी ने मौजूदा विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर सांसद रीति पाठक को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी से बगावत करते हुए केदारनाथ शुक्ला ने निर्दलीय ताल ठोकी है. सीधी के आदिवासी पेशाब कांड के चलते बीजेपी ने केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटते हुए सांसद रीती पाठक को मैदान में उतारा है.
राहुल गांधी की 9 नवंबर को जबलपुर में पदयात्रा
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्टार प्रचारक राहुल गांधी भी 9 नवंबर, गुरुवार को जबलपुर में चुनावी पदयात्रा करने आ रहे हैं. राहुल गांधी जबलपुर जिले की पश्चिम और पूर्व विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ पदयात्रा करेंगे. कांग्रेस ने राहुल गांधी की पदयात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. चर्चा यह भी है कि राहुल गांधी जबलपुर में रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं. इसके पहले साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने जबलपुर में नर्मदा पूजन और रोड शो किया था.
जबलपुर की पश्चिम विधानसभा सीट भी प्रदेश की वीआईपी सीट बन चुकी है. यहां पर कांग्रेस ने पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत को उतारा है, तो बीजेपी ने सांसद राकेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इससे इस सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ जबलपुर के पूर्व विधानसभा में दो पूर्व मंत्री चुनावी (कांग्रेस के लखन घनघोरिया और बीजेपी के अंचल सोनकर) मैदान में हैं. दोनों ही विधानसभा में राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के साथ पद यात्रा करेंगे.
बीजेपी खेमे में चर्चा है कि राहुल गांधी की पदयात्रा से पहले बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 नवंबर को जबलपुर आ सकते हैं. हालांकि अभी उनका फाइनल कार्यक्रम नहीं मिला है. योगी आदित्यनाथ की आमसभा जबलपुर पश्चिम सीट पर कराए जाने की उम्मीद है.