PM Modi In Bhopal: पीएम मोदी का 6 महीने में एमपी का सातवां दौरा, विधानसभा चुनाव में यूं हो सकता है असर, जानें समीकरण
MP Election 2023: पंडित दीनदयाल जयंती के अवसर पर बीजेपी में भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन करा रही है. इस आयोजन में बीजेपी के 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है.
MP Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कुछ ही देर पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्बूरी मैदान पर आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे. जम्बूरी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे एक घंटे तक रुकेंगे, जबकि भोपाल में वे 2.20 बजे तक रहेंगे.
पंडित दीनदयाल जयंती के अवसर पर बीजेपी में भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन करा रही है. इस आयोजन में बीजेपी अपना पुराना रिकार्ड तोड़ने जा रही है. पिछले आयोजन में 3 लाख 60 हजार कार्यकर्ता आए थे, जबकि इस आयोजन में बीजेपी ने 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. आयोजन को लेकर बीजेप कार्यकर्ताओं में उत्साह है और वे बस व अन्य वाहनों से राजधानी भोपाल पहुंच रहे हैं.
जन आशीर्वाद यात्राओं का समापन
बता दें कि, बीजेपी द्वारा प्रदेश में 3 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है. जन आशीर्वाद यात्रा अलग-अलग स्थानों से एक साथ निकाली जा रही है. इन पांचों यात्राओं ने प्रदेश में 10 हजार 680 किलोमीटर का सफर तय किया है. इन यात्राओं का भी आज राजधानी भोपाल में समापन होगा.
कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत
बता दें कि, यह कार्यक्रम बीजेपी पूरी तरह से कार्यकर्ताओं के लिए कर रही है. आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा कि, भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ है, जहां शामिल होने का सौभाग्य मिला है. इधर आयोजन स्थल पर दूर दराज से आ रहे कार्यकर्ताओं का भव्य रूप से स्वागत करवाया जा रहा है.
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
- 9.30 बजे दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना.
- 10.55 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर आगमन.
- 11.00 बजे हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट से जंबूरी मैदान रवाना होंगे.
- 11.20 बजे जंबूरी मैदान पर आगमन
- 11.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर आगमन.
- 11.30 से 12.30 बजे तक पब्लिक मीटिंग.
- 12.35 बजे कार्यक्रम स्थल से हैलीपेड जंबूरी मैदान के लिए प्रस्तान.
- 12.40 बजे जंबूरी मैदान के हैलीपेड पर आगमन.
- 12.45 बजे हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
- 13.05 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर आगमन.
- 13.10 बजे वायुसेना के विमान से जयपुर रवाना होंगे.