MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को सीधी पहुंचे, जहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपनी विशेषता बताई. पीएम मोदी ने कहा ''पैसा गरीब के पास जाए, बिचौलिया लूटे नहीं, यही मोदी की विशेषता है''.
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा ''कांग्रेस ने केन्द्र में सरकार चलाते हुए गरीब और मध्यम वर्ग को लूटने का काम किया. टेलिकॉम, कोयला घोटाला कर कांग्रेस ने आपके लाखों-करोड़ रुपए लूट लिए. आपके सेवक मोदी ने निष्टा से काम किया, भाजपा सरकार में घोटाले बंद हुए.''
पीएम मोदी की गारंटी
जनसभा को संबाधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी है कि देश का कोई भी गरीब परिवार भूखा नहीं रहेगा. हमने आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज की गारंटी दी, गरीबों के पक्के घर की गारंटी दी. पीएम आवास पर अब तक 4 लाख करोड़ रुपए सरकार खर्च कर चुकी है. राम मंदिर बन रहा है, लोग इसकी तो चर्चा कर रही रहे हैं, 4 करोड़ लोगों के घर भी बनने की चर्चा है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास डगर-डगर में झूठ बोलना, भ्रमित करना है. ये इतना आराम से झूठ बोल लेते हैं कि इसका इनके चेहरे पर जरा असर नहीं होता. 5 साल पहले 2018 में कहा था कि 10 दिन में किसान का कर्ज माफ करेंगे. 15 महीने सरकार चलाने का मौका मिला, कुछ नहीं किया.
यहां बेटों के लिए लड़ाई है
पीएम मोदी ने कहा ''कांग्रेस देश में परिवारवाद का सबसे बड़ा प्रतीक है. यहां भी कांग्रेस के दो नेता कपड़े फाड़ कॉम्पिटीशन कर रहे. इन्हें मालूम है कि जनता भाजपा को जिताने वाली है. ये अपने-अपने बेटों के लिए कांग्रेस पर कब्जा कराने के लिए लड़ रहे हैं. आज इसलिए यहां के लोग कह रहे हैं कि एमपी के मन मोदी, मोदी के मन में एमपी''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अनेक दशकों तक देश में पंचायत से लेकर संसद तक कांग्रेस का ही झंडा था, कांग्रेस की ही सरकारें थीं, लेकिन आज गिनती के कुछ राज्यों में ही इनकी सरकार बची है. इनका ऐसा पतन इसलिए हुआ, क्योंकि इनका नारा रहा है - गरीब की जेब साफ और काम हाफ....."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने केवल उन्हीं को आगे बढ़ाया, जो दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते थे. SC, ST, OBC समाज के प्रतिभाशाली नेतृत्व को कांग्रेस ने कभी उभरने नहीं दिया. इनकी यही दरबारी मानसिकता है, जिसके कारण ये लोग दिन-रात मोदी को गाली देते रहते हैं. मोदी को गाली देते-देते ये पूरे OBC समाज को गालियां देने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: