MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को मध्य प्रदेश में अपनी रैलियों में कांग्रेस, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा. साथ ही उन पर राज्य को अंधकार के युग में धकेलने का आरोप लगाया. शाह ने एक दिन में पांच सार्वजनिक रैलियों को संबोधित किया और राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए बीजेपी के जोश को दिखाया. अमित शाह ने गुना में दो, दतिया, अशोकनगर और विदिशा में एक-एक सार्वजनिक रैलियां कीं. इसके साथ ही शाह ने मां पीतांबरा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. 


दरअसल, मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीट के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. इस बीच चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पार्टी के लिए बड़वानी में रैली को संबोधित किया. कई केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उजागर हो रहे मामले की ओर इशारा करते हुए, प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि, यदि ये कड़ी मेहनत से कमाए गए ईमानदारी के रुपये हैं, तो उन्हें गद्दे के नीचे क्यों छिपाया गया. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखिए कैसे कांग्रेस की काली कमाई से कमाए गए नोटों के ढेर हर दिन सामने आ रहे हैं. क्या यह मेहनत की कमाई, ईमानदारी का पैसा है? अगर हां, तो आपको इसे गद्दे के नीचे छिपाने की क्या जरूरत है?  


अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला
वहीं अमित शाह ने गुना रैली में इंडिया गठबंधन और मध्य प्रदेश में कांग्रेस पर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस किसी भी चीज की गारंटी देने की स्थिति में नहीं है. इंडिया गठबंधन के लोग और कांग्रेस के लोग एमपी का कोई भला नहीं कर सकते हैं. अभी कांग्रेस ने पांच गारंटी दी हैं. मैं कहना चाहता हूं कि जिनके पास अपनी गारंटी नहीं, वह क्या गारंटी देंगे? मोदी जी ने इन 9 सालों में जो कहा वो करके दिखाया. मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि केंद्र में यूपीए की 10 साल की सरकार के दौरान सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह सरकार ने मध्य प्रदेश को कितना पैसा दिया? 2004 से 2014 तक उन्होंने मध्य प्रदेश को दो लाख करोड़ रुपये दिए और मोदी जी ने 9 साल में इसे बढ़ाकर 6 लाख 35 हजार करोड़ रुपये कर दिए. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लिए 5 लाख करोड़ रुपये दिए गए. 


कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण में डाली बाधा
अमित शाह ने अयोध्या में मंदिर के निर्माण में बाधा डालने के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की. गुना के राघौगढ़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने वादा किया कि, अगर मध्य प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो बीजेपी भगवान राम लला के दर्शन का खर्च उठाएगी. अमित शाह ने कहा कि आप 3 दिसंबर को बीजेपी की सरकार बनाइए, बीजेपी की मध्य प्रदेश सरकार आपको भगवान रामलला के दर्शन मुफ्त में कराएगी.


केंद्रीय मंत्री ने आगे कांग्रेस पार्टी पर मंदिर के निर्माण को रोकने और भारतीय संस्कृति का अनादर करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हमारे तीर्थ स्थलों और भारतीय संस्कृति का अपमान किया है. नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाया, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया, बाबा महाकाल का लोक बनाया और सोमनाथ मंदिर सोने का बनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने बद्रीनाथ धाम और केदार धाम को भी पुनर्जीवित किया.


इस बार चुनाव दो खेमों है
वहीं आगे अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 70 साल तक राम मंदिर को लटकाती रही. 550 साल तक रामलला अपमानित अवस्था में थे. आपने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने राम मंदिर का भूमि पूजन किया और आज राम मंदिर बन रहा है. इसके साथ ही शाह ने कांग्रेस के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में चुनाव दो खेमे में है. एक खेमे में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ हैं और दूसरे खेमे में पीएम मोदी, शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं. इन दोनों खेमों में से आपको चुनना होगा.


राजीव गांधी को लेकर बोले अमित शाह
वहीं मंडल आयोग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पिछड़े पैनल द्वारा रखी गई सिफारिशों के कार्यान्वयन के खिलाफ थे. मंडल कमीशन की रिपोर्ट को कांग्रेस दबाकर बैठी रही. राजीव गांधी इसकी रिपोर्ट लागू करने के खिलाफ थे. 70 साल तक पिछड़ा आयोग कोई संवैधानिक संस्था नहीं थी और मोदी सरकार ने ही इसे संवैधानिक संस्था बनाया. इसके साथ ही बीजेपी लगातार तेजी से विकास के लिए काम कर रही है. मोदी सरकार ने सैनिक स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों में पिछड़े समुदाय के लिए प्रभावी ढंग से आरक्षण लागू किया है. 



ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के अंतिम चरण में बीजेपी ने झोंकी ताकत, पीएम मोदी कल इंदौर में करेंगे रोड शो