PM Modi Jabalpur Visit: पीएम मोदी आज रखेंगे रानी दुर्गावती के स्मारक की आधारशिला, 52 फीट ऊंची बनेगी प्रतिमा
MP Election 2023: पीएम मोदी का जबलपुर आगमन आज दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर होगा और उनकी वापसी 5 बजकर 15 मिनट पर होगी. इस दौरान पीएम वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक की आधारशिला रखेंगे.
MP Election 2023: मुगल सेनाओं से लोहा लेते हुए शहादत देने वाली गोंड राजवंश की महारानी दुर्गावती की आज 500वीं जयंती है. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में रानी दुर्गावती की 52 फीट ऊंची प्रतिमा सहित 100 करोड़ के स्मारक के निर्माण की आधारशिला आज गुरुवार (5 अक्टूबर) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रखेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी का एक रोड शो भी होगा. पीएम मोदी इस दौरान 12 हजार 600 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी का जबलपुर आगमन आज दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर होगा और उनकी वापसी 5 बजकर 15 मिनट पर होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 घंटे से अधिक समय तक शहर में रहेंगे. साथ ही सदर के गैरिसन मैदान में होने वाले मुख्य आयोजन में ही मदन महल की पहाड़ी पर बनने वाले वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक की आधारशिला रखेंगे. वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर आयोजित इस समारोह में जबलपुर सहित आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में ग्रामीणजन शामिल होंगे. एसपीजी और पुलिस प्रशासन पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. एयरपोर्ट से लेकर गैरिसन ग्राउंड में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
पूरा शहर रहेगा नो फ्लाई जोन
प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान शहर नो फ्लाई जोन रहेगा. गुरुवार रात 11 बजे तक ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बलून समेत अन्य उड़ने वाले उपकरणों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डुमना एयरपोर्ट, गैरिसन ग्राउंड, सर्किट हाउस क्रमांक एक और एमईएस रेस्ट हाउस नो फ्लाई जोन में शामिल रहेंगे. डुमना विमान तल पर बिजली सिस्टम को दुरुस्त किया गया है. यहां पर अलग-अलग जगहों से बिजली की सप्लाई की गई है. इसके अतिरिक्त 1,250 केवीए का एक और 625 केवीए के दो जनरेटर लगाए गए हैं. मुख्य कार्यक्रम सदर स्थित गैरिसन ग्राउण्ड में भी बिजली की सप्लाई के लिए प्रबंध किए गए हैं. यहां पर डीजी सेट से बैकअप सप्लाई भी रहेगी.
कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर के कई मार्गों में ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. पुलिस के अनुसार प्रधानमंत्री के डुमना एयरपोर्ट से रवाना होने, कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने और वहां से रवाना होने के अलावा डुमना एयरपोर्ट तक पहुंचने के दौरान उक्त मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.इसके अलावा एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल एसपीजी के घेरे में रहेंगे. डुमना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम सड़क मार्ग से सदर गैरिसन ग्राउंड तक पहुंचेंगे. सिवनी और छिंदवाड़ा की ओर से आने वाली बसों को मुर्गी मैदान सदर, मंडला की ओर से आने वाली बसों को आरसीएम ग्राउंड, टीटीआर के सामने कब्रिस्तान, बालाघाट और नरसिंहपुर से आने वाली बसों को कैंट हायर सेकेण्डरी स्कूल, कटनी से आने वाली बसों को वेटरनरी एवं डिंडौरी से आने वाली बसों को साइंस कॉलेज मैदान में पार्क किया जाएगा.