MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के बाद से प्रशासनिक सिस्टम अलर्ट मोड पर है. महज 10 दिन में ही 81 करोड़ 98 लाख रुपये के अवैध समान जब्त किए गए. इसमें 17 करोड़ रुपये की अवैध शराब जप्त की गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि, मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर प्रदेश में 9 अक्टूबर से आदर्श आचरण संहिता लागू है. निष्पक्ष चुनाव  संपन्न कराने के लिए जिलों में गठित उड़नदस्ता दल एफएसटी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 391 इंटर स्टेट बॉर्डर एवं जिलों के अंदर कार्रवाई की जा रही है.


ऐसे में 9 से 19 अक्टूबर के बीच संयुक्त टीम ने 81 करोड़ 98 लाख 5 हजार 826 रुपये से अधिक की कार्रवाई की है. संयुक्त टीम ने 19 अक्टूबर तक 8 करोड़ 65 लाख 64 हजार 290 रुपये नगद, 17 करोड़ 29 लाख 90 हजार 980 रुपये मूल्य की 940174.738 लीटर अवैध शराब जप्त की है. वहीं 20 करोड़ 77 लाख 98 हजार 378 रुपये कीमत की अमूल्य धातु, ज्वेलरी, 4 करोड़ 36 लाख 65 हजार 378 रुपये कीमत के मादक पदार्थ और 30 करोड़ 87 लाख 86 हजार 800 रुपये की अन्य सामग्रियां जप्त की है. प्रदेश में 2 लाख 38 हजार 898 लायसेंसी हथियार जमा कराये गए. विधानसभा निर्वाचन 2023 में संयुक्त टीम की कार्रवाई लगातार जारी है.


23 अवैध देशी पिस्टल जप्त 


वहीं इससे पहले खरगोन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध हथियार की तस्करी करने वाले दो आरोपियों के कब्जे से 23 अवैध देशी पिस्टल जप्त की थी. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार और एक बाइक भी जब्त की थी. वहीं मौके से दो आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. वहीं पुलिस द्वारा जब्त हथियारों और वाहन की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा गई थी. आरोपी तस्कर निर्मल सिकलीगर और तनमन सिकलीगर अवैध हथियारों की खेप लेकर बड़वानी जा रहे थे. ये दोनों आरोपी बडवानी से अवैध हथियार सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे.



ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आते ही महू में विरोध तेज, अंतर सिंह दरबार ने खोला मोर्चा