Priyanka Gandhi in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में नर्मदा तट से कांग्रेस अपने विजय संकल्प अभियान का आज सोमवार से श्रीगणेश करने जा रही हैं. यहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नर्मदा पूजन के साथ कांग्रेस की जीत की प्रार्थना करेगी. 101 ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाचन के साथ प्रियंका गांधी की नर्मदा पूजा और आरती सम्पन्न होगी. आदिवासी वोटरों को ध्यान में रखते हुए प्रियंका गांधी वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगी. इसके बाद दोपहर 12.00 बजे एक आम सभा को भी संबोधित करेंगी.


कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद जाट का कहना है, 'नर्मदा के पवित्र तट से कांग्रेस की वचनबद्ध भावी सरकार राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी की मौजूदगी में 5 गारंटी का संकल्प लेंगी. प्रियंका गांधी की इस यात्रा से बीजेपी के कुशासन के अंत की शुरुआत होगी. हमने जनता के हित में पांच गारंटी दी है, जिसपर आज हमारी राष्ट्रीय नेता मुहर लगाएंगी.'


प्रियंका गांधी का जबलपुर में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
कांग्रेस की टॉप लीडर प्रियंका गांधी के मिनट टू मिनट प्रोग्राम के मुताबिक, 12 जून को वह सुबह 10:30 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद हेलीकॉप्टर से सुबह 10.45 बजे गौरी घाट पहुंचेंगी. यहां प्रियंका गांधी नर्मदा पूजन में भाग लेंगी. गौरीघाट से प्रियंका गांधी सड़क मार्ग से 11.15 बजे शहीद स्मारक मैदान के लिए प्रस्थान करेंगी. सुबह 11.30 बजे शहीद स्मारक मैदान में प्रियंका गांधी की आम सभा होगी. करीब डेढ़ घंटे कार्यक्रम स्थल पर बिताने के बाद प्रियंका गांधी दोपहर 01.35 बजे डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.


मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 5 गारंटियां
- कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना का वादा किया है, जिसके तहत महिलाओं को 1500 रुपये महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 
- कांग्रेस ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वचन भी मतदाताओं को दिया है.
- 100 यूनिट तक बिजली का बिल माफ और 200 यूनिट तक का बिल हाफ, यह भी कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल है.
- किसान कर्ज माफी का भी कांग्रेस दावा कर रही है. 
- कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम का भी कांग्रेस ने एलान कर दिया है.




एमपी चुनाव में कांग्रेस ने की बजरंगबली की एंट्री
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी भले ही कुछ समय है, लेकिन बजरंगबली की एंट्री अभी से होती नजर आ रही है. अनुमान के विपरीत इस बार चुनावी समर में बीजेपी की जगह कांग्रेस गदा लेकर आई है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के सोमवार 12 जून को जबलपुर आगमन पर स्वागत में आदि शंकराचार्य चौक में बजरंग बली की 30 फ़ीट ऊंची गदा सजाई गई है. माना जा रहा है कि कमलनाथ के हनुमान भक्त और सॉफ्ट हिंदुत्व के एजेंडा के तहत गदा का प्रदर्शन चौराहे-चौराहे पर किया गया है.


यह भी पढ़ें: MP Politics: प्रियंका के स्वागत में कांग्रेस ने सजाई बजरंग बली की गदा, जानें एमपी में क्या है पार्टी का सॉफ्ट हिंदुत्व