MP Election 2203: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का आज मध्य प्रदेश दौरा है. प्रियंका गांधी धार जिले में मोहनखेड़ा आ रही हैं. प्रियंका गांधी यहां जनसभा को संबोधित करेंगी. खास बात यह है कि प्रियंका गांधी के साथ प्रदेश के 120 चुनिंदा नेताओं को मंच साझा करने का मौका मिलेगा. जनसभा के लिए बनाए गए मंच पर 120 कुर्सिंया लगाई जाएंगी. इधर प्रियंका गांधी की सुरक्षा का जिम्मा 400 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों के जिम्मे होगा.


प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर सड़कें बैनर-पोस्टर से पट गई हैं. प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेसियों में भारी उत्साह नजर आ रहा है, जिस मार्ग से प्रियंका राजगढ़ में प्रवेश करेगी वो पूरी तरह से बैनर, पोस्टर और कांग्रेस के झंडों से पट गया है. इधर सुरक्षा के मद्देनजर नजर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रियंका गांधी की आम सभा को लेकर 400 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. 


टंट्या मामा की प्रतिमा का करेंगी अनावरण
जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी सुबह 11.30 बजे मोहनखेड़ा जैन तीर्थ स्थित हेलिपैड पर पहुंची, यहां तीर्थ पर दर्शन-वंदन करने के बाद नो करीब 12 बजे राजगढ़ की कृषि उपज मंडी के सामने टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद वे सीधे राजगढ़ की मार्केटिंग सोसायटी परिसर में पहुंचकर विशाल आम सभा को संबोधित करेगी. प्रियंका गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसके चलते कड़ी सुरक्षा रहेगी. साथ ही एसपीजी का दल भी सुरक्षा के मद्देनजर नजर कमान संभाले हुआ है.


मंच पर लगाई गई 120 कुर्सिंयां
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से ठीक पहले प्रियंका गांधी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इसके जरिए मालवा-निमाड़ की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का विशेष फोकस है. धार, झाबुआ जिले के साथ ही कई जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ता प्रियंका की सभा में पहुंचेंगे. कांग्रेस नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार जहां प्रियंका सभा को सम्बोधित करेंगी उस मंच पर 120 कुर्सियां लगाई जा रही है. यानी प्रियंका के साथ कांग्रेस के चुनिंदा 120 नेता ही मंच पर रहेंगे.




ये भी पढ़ें


Ujjain Rape Case: रेप के आरोपी के परिवार की दास्तान, किराए का मकान देने को कोई तैयार नहीं, ऑटो में बैठकर उतर जाते हैं लोग