MP Election 2023: रणदीप सुरजेवाला को सज्जन सिंह वर्मा में नजर आए लाल बहादुर शास्त्री, बोले- 'ऐसे ही थे कद में छोटे और...'
MP Election 2023: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने कहा था कि जिस देश में किसान और मजदूर, गरीब और दलित जब वो पीड़ित हो तो सरकार को गद्दी पर बने रहने का अधिकार नहीं.
Randeep Surjewala on Sajjan Singh Verma: कांग्रेस (Congress) की जन आक्रोश यात्रा (Jan Aakrosh Yatra) पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) के गढ़ सोनकच्छ पहुंची. सोनकच्छ में जनसभा का आयोजन किया गया. यहां कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) से कर डाली. सुरजेवाला ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री भी सज्जन वर्मा जैसे ही थे, कद में छोटे, काम में बड़े.
बता दें कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा सोनकच्छ विधानसर्भा क्षेत्र पहुंची. यहां बड़ी संख्या में युवा और किसान दो पहिया तथा चार पहिया वाहन से सम्मिलित हुए. जगह-जगह ग्रामीणों ने जन आक्रोश यात्रा का स्वागत किया. सोनकच्छ मंडी पहुचकर यात्रा सभा में परिवर्तित हो गयी. यात्रा में सम्मिलित मध्यप्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी ने कहा था कि अगर किसी सरकार की मंशा जाननी हो उसकी नीयत जाननी हो, तो वहां खेत में जाकर किसान और मजदूर के चेहरे को देखना. आपको सरकार की नीयत और मंशा समझ में आ जाएगी.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने कहा था कि जिस देश में किसान और मजदूर, गरीब और दलित जब वो पीड़ित हो तो सरकार को गद्दी पर बने रहने का अधिकार नहीं. उन्होंने कहा कि शिवराज और भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिसने किसान, मजदूर, दलित और महिलाओं का उत्पीड़न किया है, उसे गद्दी छोड़कर जाना पड़ेगा.
'शास्त्री जी भी सज्जन वर्मा जैसे थे'
सभा को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाले हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री भी सज्जन वर्मा जैसे ही थे. कद में छोटे लेकिन चरित्र में बहुत बड़े. जन आक्रोश यात्रा को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने संबोधित करते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. वर्मा ने कहा कि यह जन आक्रोश यात्रा का समापन नहीं है. यह जन आक्रोश कांग्रेस की सरकार बनने तक जारी रहेगा.
खचाखच भरा नजर आया डोम
सोनकच्छ पहुंची जन आक्रोश यात्रा में भारी भीड़ के चलते सभा स्थल पर बनाया गया डोम भी छोटा पड़ गया. सोनकच्छ के सभी गांव से बड़ी संख्या में आम जनता और किसान शिवराज सरकार के खिलाफ जनता आक्रोश यात्रा में सम्मिलित हुए, जिसके चलते पूरा डोम खचाखच भरा गया. हजारों लोग बाहर खड़े होकर सभा में आए कांग्रेस नेताओं के भाषण सुन रहे थे.
जन आक्रोश यात्रा में मप्र कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरेजवाला, कांतिलाल भूरिया, सज्जन वर्मा, कुणाल चौधरी, विक्रांत भूरिया, संजय दत्त, मनोज चावला, जिला प्रभारी धर्मेंद्र चौहान, सह प्रभारी चंद्रप्रकाश चौडरिया, मनोज राजानी, अशोक पटेल आदि ने संबोधित किया.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: 'जातीय गणना वाले बयान पर कमलनाथ ने की राहुल गांधी की तारीफ, बोले- कांग्रेस की सरकार बनते ही...'