Kamal Nath Win in MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) मतदान से पहले छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की हार-जीत पर शर्त लगी थी. शर्त के मुताबिक अगर कमलनाथ हारते तो संबंधित व्यक्ति को 10 लाख रुपये मिलने थे. वहीं, कमलनाथ के जीतने पर दूसरे व्यक्ति को एक लाख रुपये मिलने थे. कमलनाथ चुनाव जीत गए और संबंधित व्यक्ति को एक लाख रुपये भी मिल गए. ये रुपये गौशाला में दान दिए गए हैं. 


बता दें, छिंदवाड़ा शहर के एमपीईवी के ठेकेदार प्रकाश साहू और राममोहन साहू के बीच कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ और बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू की हार-जीत को लेकर शर्त लगाई थी. शर्त के मुताबिक, राममोहन साहू ने विवेक बंटू साहू औऱ प्रकाश साहू ने कमलनाथ के जीतने पर शर्त लगाई थी. इस शर्त का बाकायदा करारनामा हुआ था. शर्त के अनुसार अगर बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटू साहू चुनाव जीतते तो वो राममोहन साहू को 10 लाख रुपये देते जबकि कमलनाथ के चुनाव जीतने पर राममोहन साहू प्रकाश साहू को शर्त के एक लाख रुपये देते. कमलनाथ चुनाव जीत गए और परिणाम के बाद राममोहन साहू द्वारा एक लाख रुपए की राशि प्रकाश साहू को दे दी. 


गौशाला में दान दी राशि
कमलनाथ की जीत पर प्रकाश साहू को मिले शर्त के एक लाख रुपए उन्होंने गौशाला को दान कर दिए हैं. प्रकाश साहू ने जीत की राशि छिंदवाड़ा पाठाढाना स्थित गौशाला में गायों के भूसे और चारे के लिए दान कर दी. इस मौके पर उनके साथ राजेन्द्र अल्डक, योगेन्द्र दाढ़े, अनु शिवारे, दिनेश साहू, अशोक, सुनील यादव व चंदन डहाके भी उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें: MP Election Result: हार के बाद राजभवन के सामने खुद का मुंह काला करेंगे फूलसिंह बरैया! बोले- 'अपने वादे पर अडिग रहूंगा'