MP Election 2023 Results: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के शुरुआती रुझान आने शुरु हो गए हैं.  शुरुआती रुझानों में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों के बीच बराबरी की टक्कर दिखाई दे रही है. आज सुबह ठीक आठ बजे से मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरु हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हो रही हैं. जिसके बाद ईवीएम (EVM) की काउंटिंग (Counting) की शुरू होगी. बीजेपी 18 और कांग्रेस भी 18 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि जब ईवीएम खुलेंगे तो इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है. 


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुरुआती रुझानों में बीजेपी 18 सीटों पर आगे दिखाई दे रही है और कांग्रेस भी कड़ा मुकाबला करते दिख रही है. 


क्या कहता है एबीपी सी वोटर का सर्वे 


मध्य प्रदेश में एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक इस बार कांग्रेस सत्ता के शिखर पर पहुंच सकती हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक एमपी की 230 सीटों में से कांग्रेस के खाते में 113 से 137 सीटें तक आ सकती हैं. जबकि बीजेपी को 88 से 112 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है और अन्य के खाते में दो से आठ सीटें जा सकती हैं.  वहीं कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. 


मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 52 जिला मुख्यालयों पर काउंटिंग की जा रही है. मतगणना केंद्रों के बाहर बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम दलों के कार्यकर्ता सुबह से ही जुटना शुरू हो गए हैं. बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता बाहर जमा है. लोगों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.