MP Election 2023 Results: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. सुबह नौ बजे तक बीजेपी-कांग्रेस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. अब तक 184 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिसमें पिछले एक घंटे की काउंटिंग में बीजेपी को 99 सीटों पर बढ़त मिलते दिख रही है तो वहीं कांग्रेस भी 83 सीटों पर ही आगे हैं. जबकि दो सीटों पर अन्य आगे दिख रहे है.
चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह ठीक आठ बजे से मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरु हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई, पोस्टल बैलेट में बीजेपी ने बढ़त बनाई तो वहीं ईवीएम की पेटियां जब खोली गईं तो आंकड़ों में बदलाव देखने को मिला, आंकड़ों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. दोनों दलों के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. नौ बजे तक कांग्रेस भी तेजी से बीजेपी के साथ गैप कम करते हुए दिख रही है. कभी बीजेपी आगे तो कभी कांग्रेस आगे निकल रही है.
वीआईपी सीटों का हाल
मध्य प्रदेश की वीआईपी सीटों की बात करें तो बुधनी सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे चल रही है. तो वहीं छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ आगे चल रहे हैं. दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तौमर पीछे हो गए हैं और इंदौर वन से कैलाश विजय वर्गीय आगे हैं. दतिया सीट से नरोत्तम मिश्रा ने भी बढ़त बना रखी है.
मध्य प्रदेश में एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक इस बार कांग्रेस सत्ता के शिखर पर पहुंच सकती हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक एमपी की 230 सीटों में से कांग्रेस के खाते में 113 से 137 सीटें तक आ सकती हैं. जबकि बीजेपी को 88 से 112 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है और अन्य के खाते में दो से आठ सीटें जा सकती हैं.