MP Election: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसे ध्यान में रखकर सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी पूरी तरह सक्रिय है और पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं. इस बीच भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के गीत से हलचल मच गई है. भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक गीत के जरिए बीजेपी को निशाने पर लिया.


एमपी में शिवराज सरकार पर तीखे हमले करते हुए उन्होंने इस गीत को सोशल मीडिया पर वायरल किया. इससे हलचल मच गई. आलम ये है कि खुद सीएम शिवराज को इस गीत को लेकर रिएक्शन देना पड़ा है. 


यूपी के विधानसभा चुनावों में का-बा गीत से लोकप्रिय हुईं भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के निशाने पर इस बार एमपी की सरकार है. इधर एमपी में चार महीने बाद चुनाव होने हैं. नेहा सिंह ने एमपी में का-बा का गीत सोशल मीडिया पर वायरल किया है.


गाने के बोल पर बीजेपी आग बबूला


गाने के बोल पर बीजेपी आग बबूला है वहीं कांग्रेस इस गीत को खूब शेयर कर रही है. इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर एमपी में उनपर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. 


गीत को लेकर अब सीएम शिवराज की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बड़वानी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि इस प्रकार के गाने कांग्रेस की चाल है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी में का बा को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.


सीएम शिवराज ने इस गाने का जिक्र करते हुए सभा में मौजूद महिलाओं से पूछा ''मेरी बहनों क्या मैं तुम्हे कंस मामा लगता हूं. कांग्रेस मेरे लिए गाने बनवा रही है. ये दुबला पतला न जाने कहां से आ गया है, ये कांग्रेस की सरकार बनाने ही नहीं देता.'' सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार में आते ही कांग्रेस ने भाजपा की योजनाओं को बंद करना शुरू कर दिया था.


इसे भी पढ़ें: ABP C voter Survey: क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी को CM का चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए? सर्वे में मिला हैरान करने वाला जवाब