MP Elections 2023: 'जब अच्छे लोग सरकार चलाते हैं तो भगवान खुश होते हैं', दिग्विजय सिंह के बयान पर CM का पलटवार
MP Assembly Election: दिग्विजय सिंह ने बुधवार को अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश के वित्त विभाग के अधिकारियों को राज्य की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है.
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य में चुनावों को लेकर राजनीतिक छींटाकसी का दौर जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया था कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार 'चुनावी एजेंडे' के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है. दिग्विजय सिंह के इस बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय कह रहे हैं कि इतना पैसा कहां से आया? तो मैं बता दूं कि जब अच्छे और नेक लोग सरकार चलाते हैं तो भगवान बहुत खुश होते हैं.
इसके पहले दिग्विजय सिंह ने बुधवार को अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश के वित्त विभाग के अधिकारियों को राज्य की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है. बीजेपी के चुनावी एजेंडा को पूरा करने को पूरा करने के लिए वित्त विभाग के आला अधिकारी आंकड़ों की बाजीगरी कर प्रदेश की पहले से डगमगाई वित्तीय हालत को और हानि पहुंचा रहे हैं. उन्होंने लिखा कि वित्त विभाग ने 137 योजनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है.
दिग्विजय सिंह ने लगाए सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि अन्य अहम योजनाओं में भी बजट को अघोषित तौर पर रोककर बीजेपी के चुनावी एजेंडे में सरकार का पैसा ट्रांसफर कर रही है. इस प्रकार वित्त विभाग के आला अधिकारी कई महत्वपूर्ण खर्चे को वर्तमान में टालकर भविष्य के लिए बड़ी देनदारी खड़ी कर रहे हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें जानकारी मिली है कि वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थों पर मनचाही नोटशीट लिखने का दबाव बना रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्य पर वास्तविक कर्ज जितना दिखाया जा रहा है उससे कहीं ज्यादा है. विभिन्न विभागों के कोष को सरकार के चुनावी एजेंडे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
शिवराज ने किया पलटवार
वहीं दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिग्विजय सिंह अधिकारियों को धमका रहे हैं, कह रहे हैं कि पैसों का दुरुपयोग हो रहा है. विपक्ष कह रहा है कि इतना पैसा कहां से आ रहा है? जब अच्छे और नेक लोग सरकार चलाते हैं तो भगवान भी खुश होते हैं. उन्होंने भोपाल में 'मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूछा कि इसमें दिक्कत क्या है? क्योंकि कांग्रेस हमेशा कहती है कि हमारे पास पैसा नहीं है.