MP Election 2023: ‘भगवान राम का अस्तित्व नकारने वालों के बच्चे मंदिर घूम रहे’, स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर वार
MP Election 2023 News: जबलपुर के सिहोरा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राम मंदिर के बहाने गांधी परिवार पर जमकर हमला किया. बीजेपी प्रत्याशी संतोष बरकड़े के समर्थन में स्मृति ईरानी ने जनसभा की.
![MP Election 2023: ‘भगवान राम का अस्तित्व नकारने वालों के बच्चे मंदिर घूम रहे’, स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर वार MP Election 2023 Smriti Irani attack on Congress said Children of those who deny the existence of Lord Ram are visiting temple ann MP Election 2023: ‘भगवान राम का अस्तित्व नकारने वालों के बच्चे मंदिर घूम रहे’, स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर वार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/e2d2665481c26fa0e6f5484fd6d862f11700058924068864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी शोर थम चुका है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जमकर रैलियां और रोड शो किया. जबलपुर के ग्रामीण इलाके सिहोरा में आज बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राम मंदिर के बहाने गांधी परिवार पर जमकर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के घमंडियों की सरकार ने प्रभु राम के अस्तित्व को नकारने वाले दस्तावेज प्रस्तुत किए थे.
जबलपुर जिले के सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी संतोष बरकड़े के समर्थन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के घमंडियों ने उनकी सरकार में हमेशा प्रभु राम के अस्तित्व को नकारने वाले तथ्य पेश करें. यहां तक की न्यायालय में भी दस्तावेज पेश कर कहा कि राम काल्पनिक है. जिन घमंडियों ने दस्तावेज ने दिया भगवान राम का अस्तित्व नहीं है, उन्ही के आज बेटा-बेटी मंदिर-मंदिर घूम रहे है, राम भक्तों का वोट मांगने के लिए.
इस बार भी बीजेपी को जिताना है- स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने धर्म के लिए धैर्य धारण कर तथ्यों के साथ संघर्ष किया और आज परिणाम आप सबके सामने है. 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का लोकार्पण होने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी सदैव आस्था के साथ विकास की पक्षधर रही है. इसलिए आज देश से लेकर आपके प्रदेश तक विकास कार्यों की निरंतरता है और आमजन को सीधे लाभान्वित करने की योजनाएं क्रियान्वित है. इससे आम जनमानस का जीवन स्तर खुशहाल हुआ है. इसी विकास की निरंतरता को बनाए रखने आप सबको पुनः प्रदेश में भाजपा की सरकार चुनना है, जिसके लिए 17 तारीख को कमल का बटन दबाना और भाजपा की बहुमत की सरकार बनाना है.
धन चहिए तो कमल को बटन दमाएं- स्मृति ईरानी
मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि आप सभी ने दीपावली पर पूजन किया है तो आप सभी को यह बात मालूम होगी कि मां लक्ष्मी कमल पर विराजती हैं. आप सब भी कमल का साथ दें और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करें. जनसभा में जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष रानू तिवारी, राजेश दहिया, अंकित तिवारी, प्रवीण कुररिया, आदित्य सोनी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय की सभा में अभिनेता मुकेश तिवारी के डायलॉग पर बवाल, कांग्रेस ने जताई आपत्ति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)