MP Elections 2023: इस साल के अंत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में मध्य प्रदेश भी शामिल है, जहां पर चुनाव होने हैं. इस चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही पांच अलग-अलग जन आशीर्वाद यात्रा में से एक जन आशीर्वाद यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ सीहोर जिले में आ रही है. जानकारी के अनुसार ये जन आशीर्वाद यात्रा जिले की चारों ही विधानसभा जिनमें सीहोर, बुदनी आष्टा और इछावर से होकर निकलेगी. एमपी के चुनाव प्रचार में बीजेपी के लिए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल होने वाली हैं. जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज के गढ़ सीहोर में जनता से आशीर्वाद मांगने के लिए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सीहोर आएंगी. 


बता दें बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा 16 सितंबर को सीहोर जिले में आ जाएगी. आष्टा विधानसभा के मैना से सुबह 9.30 जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ होगी, जो सुबह 11 बजे आष्टा शहर में आएगी, जहां रोड शो आयोजित होगा. 11.30 बजे आष्टा के अलीपुर में रथसभा, 12.30 बजे किलोरामा में रथसभा, दोपहर 1 बजे बेदाखेड़ी में रथ सभा, 1.30 बजे कोठरी में मंच सभा, 2.30 बजे अमलाहा में मंच सभा होगी. जबकि यात्रा यहां से 4.30 बजे सीहोर जिला मुख्यालय पहुंचेगी जहां रोड शो आयोजित होगा. जन आशीर्वाद यात्रा यहां से बिलकिसगंज के लिए रवाना होगी. शाम 6 बजे बरखेड़ी में रथ सभा होगी, शाम 7 बजे बिलकिसगंज में मंच सभा का आयोजन होगा. यहां से जन आशीर्वाद यात्रा सीएम शिवराज सिंह चौहान की बुदनी विधानसभा के लिए रवाना होगी, जहां भैरुंदा में रात्रि विश्राम होगा. 


दो सीएम भी मांगेंगे जन आशीर्वाद
बता दें जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 14 से 21 सितंबर के बीच मध्यप्रदेश के दौरे पर दो केन्द्रीय मंत्री व दो प्रदेशों के सीएम भी मध्यप्रदेश आएंगे. 14 सितंबर को केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ग्वालियर व शिवपुरी जिले में आएंगे. वहीं 16, 17 व 18 सितंबर को सीएम हेमंत विश्वास सरमा शामिल होंगे. 21 सितंबर को छतरपुर में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे. जबकि 17 सितंबर को देवेन्द्र फडणवीस डिप्टी सीएम पन्ना और छतरपुर में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे.
 
25 सितंबर को भोपाल में महाकुंभ
बता दें यह सभी जन आशीर्वाद यात्राएं 21 से 24 सितंबर के बीच राजधानी भोपाल पहुंच जाएंगी. भोपाल में 25 सितंबर को बीजेपी ने कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया है. इस आयोजन में बीजेपी ने 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य रखा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे, जो कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.


ये भी पढ़ें:


MP Election 2023: बीना में इन वोटर्स पर बीजेपी की नजर, 35 रिजर्व सीटों को साधने आ रहे पीएम मोदी