MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस की तरह समाजवादी पार्टी का चुनाव प्रचार भी तेजी के साथ जारी है. पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इस बीच गुरुवार को पन्ना (Panna) जिले के अजयगढ़ में एक चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि, मैंने जब सीएम आवास खाली किया तो योगी आदित्यनाथ ने उसे गंगाजल से धुलवाया और फिर अंदर गए थे. उन्होंने कहा कि, ये हजारों साल पुरानी लड़ाई है, जिसका अभी भी कोई हल नहीं निकला है.
पन्ना जिले के अजयगढ़ में गुरुवार (9 नवम्बर) को चुनावी जनसभा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, मैं आपको भरोसा दिलवाता हूं कि जिन लोगों ने घर गंगाजल से धुलवाया है, समय आने पर पीडीए वाले (पिछड़े, दलित और आदिवासी) वोट डालकर उनकी जमानत जब्त कराएंगे. अजयगढ़ में सपा प्रत्याशी महेंद्र पाल वर्मा के पक्ष में आम सभा में अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी और कांग्रेस जाति गणना नहीं करना चाहती है, जबकि हम जाति गणना करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी के लोग अगर विधानसभा में जाएंगे तो इस क्षेत्र की समस्या को उठाएंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि इस क्षेत्र में महेंद्र पाल वर्मा अच्छे वोटो से जीत रहे हैं.
पत्रकार के सवाल पर भड़के अखिलेश यादव
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा के बाद एक पत्रकार के सवाल पर अखिलेश यादव आग-बबूला हो गए. दरअसल, पत्रकार ने उनसे सवाल पूछ लिया कि, योगी आदित्यनाथ ने आपको 'टोंटी चोर' कहा है, जिस पर अखिलेश यादव अचानक भड़क गए और पत्रकार को बीजेपी का दलाल कह दिया. अब अखिलेश यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी ने सवाल पूछने वाले पत्रकार का फोटो खींचकर अपने ट्विटर हैंडल से उसे जारी किया और कहा कि, अपराधी पत्रकार के बीच में पहुंच रहे हैं. इसमें यह भी मांग की गई है कि, मध्य प्रदेश पुलिस जांच करके बताएं कि अपराधी पत्रकार वार्ता में कैसे पहुंच रहे हैं? पत्रकार का फोटो खींचने के लिए खुद अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था.
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में 'सिजोफ्रेनिया' बीमारी से पीड़ित युवक को बाप-बहन लगते थे दुश्मन, उतारा मौत के घाट