MP Congress Candidate List: मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों में से 144 सीटों पर कांग्रेस ने रविवार (15 अक्टूबर) को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में विरोध शुरू हो गया है. पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने रतलाम जिले की आलोट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ 21 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पूर्व सांसद के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.
कांग्रेस ने रविवार (15 अक्टूबर) को 144 प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें कई नाम को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं. धार्मिक नगरी उज्जैन में प्रत्याशी माया त्रिवेदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला दहन किया. इसके बाद रतलाम में भी बगावत शुरू हो गई है. रतलाम जिले की आलोट विधानसभा सीट से मनोज चावला को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. मनोज चावला वर्तमान में विधायक हैं. इस सीट से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू दावेदारी कर रहे थे. पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू का टिकट कट जाने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
21 अक्टूबर को प्रेमचंद गुड्डू करेंगे नामांकन
प्रेमचंद गुड्डू ने एबीपी न्यूज से चर्चा के दौरान कहा, ''कांग्रेस ने जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय किया है. वे सांवेर और आलोट से विधायक रह चुके हैं. जहां पर पार्टी को उनकी आवश्यकता थी, वहां उनका उपयोग किया गया.अब जब उन्होंने आलोट से विधानसभा टिकट मांगा, तो उनकी मांग को दरकिनार करते हुए मनोज चावला को टिकट दे दिया.'' उन्होंने दावा किया कि विधायक मनोज चावला का आलोट से भारी विरोध हो रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और आम लोगों की मांग पर उन्होंने आलोट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है. वे 21 अक्टूबर को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करेंगे.
सांसद का टिकट काट कांग्रेस ने बेटी को बनाया प्रत्याशी
पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना बोसी को सांवेर से मंत्री तुलसी सिलावट के सामने कांग्रेस ने मैदान में उतारा है, जबकि गुड्डू का टिकट काट दिया गया. प्रेमचंद गुड्डू का कहना है कि वे आलोट सीट से शत प्रतिशत चुनाव जीतने की स्थिति में थे मगर पार्टी ने गलत निर्णय लिया, जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जब उनका नामांकन दाखिल होगा, उस समय कांग्रेस को पता चल जाएगा कि उनका निर्णय गलत है.
ये भी पढ़ें: Watch: स्वास्थ्य खराब होने की उड़ी अफवाह तो बीजेपी विधायक पहुंच गए अखाड़ा, चुनाव को लेकर किया ये दावा