(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election 2023: ‘मध्यप्रदेश में आदिवासी और महिलाओं की हालत खराब है’, कमलनाथ का शिवराज सरकार पर हमला
MP Elections 2023: कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मध्यप्रदेश में आदिवासी और महिलाओं की हालत खराब है, यह चुनाव किसी पार्टी या राजनेता का नहीं यह चुनाव मध्य प्रदेश का चुनाव है.
MP Assembly Election 2023: जन आक्रोश सभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मध्य प्रदेश के धार जिले के राजगढ़ पहुंची, जहां उन्होंने सर्वप्रथम मोहनखेड़ा तीर्थ स्थल पहुंचकर मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) सहित कांग्रेस के दिग्गज शामिल रहे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के दौरे से मध्यप्रदेश कांग्रेस में ऊर्जा आएगी और सभी कार्यकर्ता और नेता मिलकर इस चुनाव को लड़ेंगे.
एमपी में महिलाओं की हालत खराब है- कमलनाथ
कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मध्यप्रदेश में आदिवासी और महिलाओं की हालत खराब है, यह चुनाव किसी पार्टी या राजनेता का नहीं यह चुनाव मध्य प्रदेश का चुनाव है. जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगी और मध्य प्रदेश के भविष्य को बनाएगी. वहीं उन्होंने आगे कहा कि आगामी 4 से 5 दिनों में कांग्रेस टिकटों को फाइनल कर देगी. एमपी की जनता प्रियंका जी को चाहती है और लोगों की मांग थी कि प्रियंका जी मोहनखेड़ा आएं और आज वो मांग पूरी हुई. जनता प्रियंका जी के आने से काफी खुश है.
प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
वहीं मोहनखेड़ा में प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है. अपने संबोधन में कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी, सीएम शिवराज और पीएम मोदी पर जमकर जुबानी हमला किया. प्रियंका गांधी ने दावा किया है कि इस बार शिवराज सिंह चौहान सीएम नहीं बन पाएंगे. वो इसलिए क्योंकि आज कम पीएम मोदी को शिवराज सिंह चौहान का नाम लेने में भी शर्म आती है. अब वो मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले. इसके अलावा, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को सलाह देने के अंदाज में कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी से उम्र और अनुभव दोनों में छोटी हैं, लेकिन ये कहना चाहेंगी कि अपने 50 मिनट के भाषण में वो 48 बार कांग्रेस का नाम लेते हैं. अगर इतना नाम उन्होंने विकास का लिया होता तो बेहतर होता.
प्रियंका गांधी का हमला
इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश में 18 साल में 250 से ज्यादा घोटाले हुए हैं. ये लोग केवल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. परिस्थिति यह है कि जनता का खा रहे हैं, लेकिन जनता का काम नहीं कर रहे. यहां क्यों नहीं पड़ती ईडी की रेड? यहां तो भगवान के साथ भी भ्रष्टाचार हो रहा है. प्रियंका गांधी ने युवाओं से कहा कि इस देश की आंधी इस देश का युवा है, अब समय आ गया है जागने का.
ये भी पढ़ें: MP News: सीएम से मिलकर पीड़ा बताने भोपाल आईं आदिवासी बहनें, कहा- ‘नहीं मिल रहा किसी योजना का लाभ’