MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने भले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित नहीं की है लेकिन दावेदारों को भितरघात का खतरा डरा रहा है. भितरघात और विरोध से बचने के लिए दमोह जिले के पथरिया सीट के कांग्रेस के टिकट के दावेदारों ने गंगाजल का सहारा लिया है. दरअसल, पथरिया विधानसभा में पांच बार से कांग्रेस को जीत नहीं मिली है. सत्ता प्राप्ति की चाह ने यहां के सभी दावेदारों को एक साथ खड़ा कर दिया है.


पथरिया सीट से उम्मीदवार कर रहे टिकट की मांग


बता दें, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बीएसपी की रामबाई अहिरवार से करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिला पंचायत सदस्य राव ब्रजेंद्र सिंह ने टिकट न मिलने से बागी तेवर अपनाए थे और अपनी राजनीतिक ताकत का अंदाज करा दिया था. इस बार भी पथरिया से आधा दर्जन से अधिक मजबूत उम्मीदवार टिकट की मांग कर रहे है. इसमें पूर्व प्रत्याशी गजेंद्र सिंह गौरव पटेल, लक्ष्मण सिंह, राव ब्रजेंद्र सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, मनीषा दुबे और धर्मेंद्र कटारे के नाम मजबूती से लिये जा रहे है. अब इन दावेदारों ने एक दूजे का हाथ थाम कर एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार और मतदान कराने का संकल्प लिया है.


पांच साल पहले मिली थी जीत


बताते चले कि कांग्रेस पार्टी से अंतिम बार विधायक कालूराम खटीक पथरिया से विधायक चुने गए थे. इसके पश्चात पांच पंचवर्षीय से कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान भाजपा के गणेश राम खटीक, सोनाबाईं, रामकृष्ण कुसमरिया, लखन पटेल और बसपा से रामबाई अहिरवार विधायक चुनी गई थी.


माता हरसिद्धि के मंदिर ली शपथ


ग्राम पंचायत बांसा कला में माता हरसिद्धि के मंदिर में कांग्रेस के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में इस बार कांग्रेस का विधायक बनाने का संकल्प लिया गया. सभी दावेदारों के लिए हरसिद्धि माता की मूर्ति के सामने मंदिर के महंत और गौरव पटेल ने हाथ में गंगाजल ले सौगंध दिलाई कि, हम सब एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार के लिए तन,मन,धन और ईमानदारी के साथ जिताने जी जान से प्रयास करेंगे. हम सभी कसम खाते है कि सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलजुल बिना भेदभाव के कार्य करेंगे. यदि हममें से कोई भी शपथ का पालन नहीं करे तो माता हरसिद्धि दंड दे.


6 अक्टूबर से जन जागरण यात्रा होगी शुरू


बैठक के अंत में लक्ष्मण सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 6 अक्टूबर से पूरी विधानसभा पथरिया में जन जागरण यात्रा के माध्यम से कमलनाथ के 11 वचनों का संकल्प पत्र घर-घर पहुंचाने का अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान जनता जनार्दन से कमलनाथ और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील भी करेंगे. बैठक उपरांत जिला पंचायत उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कटारे ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इन कसमों से कहां तक बंधी रहती है या फिर पिछले नतीजे की तरह आपसी फूट से हार का मंजर न दिखा दे.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: इंदौर जिला के 27.5 लाख वोटर तय करेंगे 9 विधायकों का भविष्य, निर्वाचन आयोग ने जारी की सूची