MP Election 2023: सरदारपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, इन स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा चुनाव
MP: आदिवासी बाहुल्य सरदारपुर विधानसभा के स्थानीय मुद्दे की बात करें तो यहां ट्रैफिक सबसे बड़ा मुद्दा है. लोगों का कहना है कि, यहां आए दिन दुर्घटना होती है. साथ ही यहां दूसरा हेल्थ का बड़ा मुद्दा है.
Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में मिशन 2023 की तैयारियां जोरो पर हैं. ऐसे में सरदारपुर विधानसभा में भी चुनाव की हलचल देखने को मिल रही है. आदिवासी बाहुल्य सरदारपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रताप गरेवाल मौजूदा समय में विधायक हैं. विधानसभा में इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें कि, पिछले सात चुनावों में से यहां पर बीजेपी सिर्फ दो बार जीती है और पांच बार कांग्रेस ने परचम फहराया है. फिलहाल इस बार भी यहां कांग्रेस का अच्छा खासा दबदबा है, लेकिन इस बार यहा पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
सरदारपुर विधानसभा के स्थानीय मुद्दे
अगर यहां के स्थानीय मुद्दे की बात करें तो यहां ट्रैफिक सबसे बड़ा मुद्दा है. लोगों का कहना है कि, यहां आए दिन दुर्घटना होती है. साथ ही यहां दूसरा हेल्थ का बड़ा मुद्दा है. कुक्षी और झाबुआ से लोग सरदारपुर इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में यहां बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं चाहिए. इसके अलावा पेयजल की जो योजना मंजूर हुई उसको शीघ्र पूरा करने की मांग भी लोगों ने की है, क्यूकि यहां पानी की काफी समस्या है. सरदारपुर में जो मंडी है वह मंडी भी सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है. कासगर यहां सब्जी लाते हैं और 10 रुपये किलो बेचते हैं. वहीं मंडी से बाहर जाके 40 रुपये किलो बिकती है, जिससे कासगर को पूरा लाभ नहीं मिलता है. वहीं कृषि कॉलेज की मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है.
सरदारपुर विधानसभा चुनाव परिणाम (2018)
उम्मीदवार का नाम पार्टी कुल वोट वोट प्रतिशत % मार्जिन
प्रताप ग्रेवाल कांग्रेस 96,419 59.00% 36,205
संजय बघेल भाजपा 60,214 37.00%
महताब सिंह डावर बीएसपी 1,659 1.00%
करण सिंह वसुनिया सपाक्स पार्टी 1,160 1.00%
भेरूलाल कालूराम एमलियार बीएमपी 971 1.00%
विजयसिंह डी भाबोर आप 780 0.00%
बीते 5 सालों के चुनाव परिणाम
वर्ष उम्मीदवार का नाम पार्टी स्थान कुल वोट वोट प्रतिशत % मार्जिन
2018 प्रताप ग्रेवाल कांग्रेस विजेता 96,419 59% 36,205
संजय बघेल भाजपा दूसरे स्थान पर 60,214 37%
2013 वेलसिंह भूरिया भाजपा विजेता 60,192 47%
प्रताप ग्रेवाल कांग्रेस दूसरे स्थान पर 59,663 47%
2008 प्रताप ग्रेवाल कांग्रेस विजेता 56,178 58% 23,223
मुकाम सिंह निगवाल भाजपा दूसरे स्थान पर 32,957 34%
2003 रविंद्र सुका महाजन कांग्रेस विजेता 44,546 44% 3,804
रामदास शिवारे भाजपा दूसरे स्थान पर 40,290 39%
1998 ओमकार प्रसाद तिवारी भाजपा विजेता 21,163 41% 9,325
ललित श्रीवास्तव कांग्रेस दूसरे स्थान पर 15,608 31%