MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन केंद्र और राज्य के कई बड़े नेता मध्य प्रदेश में चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं. इसके अलावा रोड शो भी किया जा रहा है. हालांकि, इन सब के बीच अचानक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Tomar) का प्रचार-प्रसार कार्यक्रम कुछ स्थानों पर ही सिमट गया है. इस पूरे घटनाक्रम के बीच उनके बेटे के वीडियो वायरल होने की चर्चा गर्म है.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का कथित तौर पर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें करोड़ों रुपए के लेनदेन की बात सामने आ रही है. इस मामले में अभी तक तीन वीडियो वायरल हो चुके हैं. जिस व्यक्ति के साथ तोमर के बेटे की बातचीत हो रही है उसका भी वीडियो वायरल हो चुका है. इस वायरल वीडियो का असर विधानसभा चुनाव पर न पड़े, इसे लेकर सावधानी भी बरती जा रही है.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई स्टार प्रचारक आमसभा और रोड शो का नेतृत्व कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का प्रचार कार्यक्रम सिमट चुका है. वह अंबाह में आमसभा को संबोधित करेंगे और यहीं पर रोड शो भी करेंगे. इसके बाद दिमनी का प्रचार प्रसार संभालेंगे, जबकि शेष अन्य स्टार प्रचारक आज कई आमसभा को संबोधित करेंगे.
शिवराज सिंह चौहान आज यहां करेंगे जनसभा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 नवंबर को सोहागपुर विधानसभा, बैतूल जिले के पिपरिया विधानसभा, देवास जिले के खातेगांव विधानसभा, सीहोर जिले के बिलकिसगंज, रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा के औबेदुल्लागंज, विदिशा जिले के कुरवाई विधानसभा, भोपाल जिले के भोपाल उत्तर विधानसभा के ईदगाह हिल्स, वाजपेयी नगर मल्टी अशोका गार्डन, भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा के बीमांकुज कोलार रोड पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर यानी आज पन्ना जिले के पवई विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद अशोकनगर जिले की अशोकनगर विधानसभा में पुरानी गल्ला मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे. भोपाल की बैरसिया विधानसभा में बरखेड़ीदेवी में, छिदवाड़ा विधानसभा में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.