(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election 2023: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस पर संगीन आरोप, कहा- 'लाडली बहना योजना में 3000 की घोषणा के बाद दो नेताओं की हत्या'
MP Elections 2023: देवास के सतवास में दोहरे हत्याकांड पर अब राजनीति गरमा गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में ऐसी अपराधिक वारदातें होती थीं.
MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के जरिए 3000 रुपये प्रतिमाह तक मिलने का एलान किया, इसके बाद से ही कांग्रेसी बौखला गए हैं. वीडी शर्मा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने देवास जिले के सतवास में बीजेपी के दो नेताओं की हत्या कर दी. ऐसी गुंडागर्दी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के राज में सरेआम होती थी.
पन्ना में आयोजित त्रिदेव पंच परमेश्वर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना से कांग्रेस बौखला गई है. कांग्रेस के नेताओं ने देवास जिले के बीजेपी नेता कैलाश गोदारा और राजेश गोदारा की हत्या कर दी. उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेसी ये बात समझ लें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी का राज है. उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. अपराधी भले ही कहीं भी जाकर पनाह ले ले.
पंचायत चुनाव रंजिश के चलते हुई थी हत्या
देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र के ग्राम गोला गुठान में जाट समुदाय के दो परिवारों के बीच गोलियां चली थी. इस घटना में रविवार को 2 लोगों की मौत हो गई. सतवास थाना पुलिस के मुताबिक पंचायत चुनाव से दोनों परिवारों के बीच रंजिश चल रही थी. मृतक परिवार भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है जबकि आरोपी पक्ष कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. सतवास थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन के मुताबिक इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
'हत्यारों के मकान पर चला बुलडोजर'
पीड़ित परिवार ने आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग उठाते हुए लाश को लेने से इनकार कर दिया था. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के गोला गुठान स्थित मकान पर बुलडोजर चला दिया. पीड़ित परिवार के राधेश्याम के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक केस दर्ज थे, इसके बावजूद कड़ी कार्रवाई नहीं हो रही थी. हालांकि, सूत्र बताते हैं कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य बड़े नेताओं के बयान आने के बाद कार्रवाई और भी सख्त कर दी गई.
'सत्ता बीजेपी की और अपराध का ठीकरा कांग्रेस के माथे'
विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक बीजेपी की पिछले 18 साल से मध्य प्रदेश में सरकार है, लेकिन अपराधों के लिए भी बीजेपी कांग्रेस को दोषी ठहरा रही है. यह बात जनता अच्छी तरह समझ रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव मध्य प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को भी मुद्दा बनाकर कांग्रेस जनता के बीच जाने वाली है. मध्य प्रदेश बेरोजगारी में ही नंबर वन नहीं है बल्कि महिला अत्याचार और बढ़ते हुए अपराधों में भी नंबर वन है.