MP Politics: विकास पर्व की आड़ में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगा रही है. जहां पर कांग्रेस के विधायक कई बार जीत रहे हैं वहां पर निर्माण कार्यों और सौगातों की झड़ी लगाई जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन के नागदा में भी कुछ ऐसा ही करने वाले हैं.


जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 66 सीटों को अपने टारगेट पर लिया है. जहां पर लगातार भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. उसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एसी सीटों पर निशाना साध रहे हैं जो फिलहाल कांग्रेस के कब्जे में इन सीटों में शामिल है. उज्जैन जिले की नागदा विधानसभा सीट यहां पर कांग्रेस के विधायक दिलीप गुर्जर लंबे समय से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं गुरुवार (19 जुलाई) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां पर ढाई सौ करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देने वाले है.


 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 20 जुलाई को नागदा में विकास पर्व एवं हितग्राही सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है. मुक्तेश्वर महादेव परिसर में आमसभा का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से जारी है. मुख्यमंत्री चौहान यहां पर क्षेत्र के विकास के लिये 261.14 करोड़ के 184 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इसमें 86 कार्यों का जिनकी लागत 168.52 करोड़ रु. है, का भूमि पूजन किया जायेगा तथा 98 निर्माण कार्य, जिनकी लागत 92.62 करोड़ रुपय का लोकार्पण किया जायेगा. मुख्यमंत्री चौहान नागदा शहर में रोड-शो कर आमजन से भी मिलेंगे. 


98 कार्यों का लोकार्पण होगा
विकास पर्व एवं हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 92.62 करोड़ रुपये के 98 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा. इनमें स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ सेंटर, सीएचओ क्वाटर की बाउंड्री वाल एवं अन्य कार्य तथा सिविल अस्पताल खाचरौद में 10 बिस्तरीय आईसीयू का लोकार्पण होगा.


इन सभी कार्यों की लागत 3.05 करोड़ है. लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के द्वारा 28.10 करोड़ रुपये की लागत के दो पुलों का लोकार्पण किया जायेगा. इनमें एक पुल बिरलाग्राम से भीकमपुर मार्ग होते हुए ग्राम नायन के पास चंबल नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण तथा नागदा-रतलाम रेलखंड की 681/20-12 में रेलवे समपार पर समपार क्रमांक 98 पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शामिल है.


सड़कों को लेकर भी दी जाएगी सौगात
जल संसाधन विभाग द्वारा 5.58 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बागेड़ी बैराज एवं पाड़सुत्या बैराज का लोकार्पण किया जायेगा. लोक निर्माण विभाग द्वारा 20.66 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नौ सड़कों का लोकार्पण किया जायेगा. इसमें चांदवासला से निवाड़ी मार्ग, बंजारी से मीण मार्ग, रिगन्या से बोरदिया, बनवाड़ा रोड से किलोड़िया, रतन्याखेड़ी पहुंच मार्ग, रूपेटा पहुंच मार्ग, लसुड़ावन पहुंच मार्ग, चापाखेड़ा पहुंच मार्ग तथा नागदा रिंग रोड पहुंच मार्ग शामिल है.


जनता इस बार भी कांग्रेस का देगी साथ- दिलीप गुर्जर
विधानसभा चुनाव करीब आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खाचरोद और नागदा की याद आने लगी है. खाचरोद नागदा की जनता ने कई बार भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया है. इस बार भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं और लोकार्पण का कोई असर नहीं पड़ने वाला है. विधानसभा चुनाव को अभी कई महीने बचे हैं, लेकिन अभी से रोड शो किया जा रहा है. इसके मायने जनता समझती है.


ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश से नर्मदा में बाढ़ का अलर्ट जारी, बरगी डैम के पांच गेट खोले गए