Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में खच्चर (गधों) की भी एंट्री हो गई है. दरअसल जिन रास्तों पर वाहन नहीं चल सकते उन रास्तों पर इन खच्चरों के माध्यम से चुनावी सामग्री पहुंचाई जाएगी, इसके लिए प्रशासन ने 5 गधों को बुक किया है. नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के चीचली ब्लॉक में आने वाले मतदान केंद्र बड़ागांव में सड़क नहीं होने से यहां तक वाहन नहीं पहुंच सकते हैं.


बड़ागांव मतदान केंद्र के अंतर्गत बड़ागांव के साथ तलैया, भातौर, पटकना, कुकड़ी, पानी, कुम्हीखेड़ा और पीपला टोला के मतदाता वोटिंग करते हैं. इन गांवों व टोले मजरे तक पहुंचने के लिए दुर्गम पहाड़ी को पार करना पड़ा है. इन पर वाहन नहीं चल सकते. नतीजतन जिला प्रशासन द्वान इन गांवों तक खच्चरों के माध्यम से मतदान सामग्री पहुंचा रहे हैं. 


किराए पर लिए खच्चर
जिला प्रशासन ने बड़ागांव के खच्चर पालकों से पांच खच्चर किराए पर लिए हैं. यह खच्चर पालने वाले आज से मतदान दलों के साथ खच्चरों पर मतदान सामग्री लाधकर मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे. इन खच्चरों में ईवीएम व अन्य सामग्री रखी जाएगी. ये खच्चर दुर्गम पहाड़ी से चलकर मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे. 


पांच साल में घटे मतदान
बता दें यूं तो हर जगह प्रति पांच साल में मतदाताओं की संख्या में इजाफ होता है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में इन गांवों में मतदाताओं की संख्या में कमी आती जा रही है. 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां 720 मतदान थे, जो अब 685 ही बचे हैं. इनमें 350 पुरुष और 335 महिला मतदाता शामिल हैं. इन गांवों में अधिकतर आबादी भारिया आदिवासी समुदाय की है, जो मुश्किल भरी जीने के लिए विवश रहते हैं.


बता दें कि 230 विधानसभाओं के लिए प्रदेश भर में 65 हजार 523 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, इन बूथों के लिए मतदान दल रवाना होंगे. चुनाव आयोग मतदान दलों के सभी वाहनों की निगरानी जीपीएस सिस्टम से करेगा.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: जीपीएस से होगी मतदान दल के गाड़ियों की निगरानी, इमरजेंसी सेवाओं के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात