MP Voters List: मध्य प्रदेश में मतदाताओं की संख्या अब 5 करोड़ 39 लाख 85 हजार 876 हो गई है. गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर प्रदेश में मतदाताओं के संख्या बताई. निर्वाचन पदाधिकारी राजन के अनुसार एक महीने तक चले वोटर लिस्ट अपडेशन कार्य में 13 लाख 39 हजार मतदाता बढ़े हैं. इनमें सबसे अधिक महिलाओं ने उत्साह दिखाया गया है. 


एमपी के 52 में से 41 जिलों में महिलाओं मतदाताओं ने उत्साह दिखाया, जबकि 11 जिलों में पुरुष वोटर्स आगे रहे. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के 75 हजार से ज्यादा नाम जुड़े हैं. 


11 लाख से अधिक युवा मतदाता
निर्वाचन मुख्य पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार, प्रदेश में 18-19 साल के ग्रुप में 11 लाख 81 हजार 747 मतदाता हो गए हैं, जो आने वाले चुनावों में पहली बार वोट डालेंगे. गुरुवार को प्रदेश के 64 हजार 100 पोलिंग बूथ पर ठस्व् की मौजूदगी में वोटर लिस्ट लगाई गई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्य प्रदेश में 9 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच मतदाता संक्षिप्त पुर्नरिक्षण की कार्रवाई की गई. इस दौरान 64 हजार 100 मतदान केंद्रों पर बीएलओ मौजूद रहे. 


इतने नाम घटे-बढ़े
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार, मध्य प्रदेश में कुल 18 लाख 82 हजार 701 नाम जोड़े गए हैं, जबकि 5 लाख 68 हजार नाम हटाए गए हैं. इस तरह 13 लाख 39 हजार नाम बढ़े हैं. नवंबर से पहले वोटर्स की संख्या 5 करोड़ 26 लाख संख्या थी, जो अब 5 करोड़ 37 लाख 85 हजार 876 हो गई है. आंकड़ों में 2.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. एमपी में 41 जिले ऐसे हैं, जहां महिला वोटरों के नाम ज्यादा जुड़े हैं और उनका आंकड़ा 7.07 लाख बढ़ा है, जबकि 6.32 लाख पुरुष मतदाता बढ़े हैं.


यह भी पढ़ें: MP News: सिंचाई क्षमता 43 लाख हेक्टेयर होने पर CM शिवराज ने जताई खुशी, पानी बचाने के लिए बताया अपना विजन