'नफरत फैलाने वाली...', रतलाम पहुंचे जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
MP Politics: चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के साथ षड्यंत्र रचकर बीजेपी आदिवासियों पर गोली चलवा रही है.
MP Assembly By Election 2024: मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने ताकत झोंक दी है. रतलाम पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी और मोहन यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी डकैतों का सहारा लेकर चुनाव जीतना चाहती है. जीतू पटवारी ने बीजेपी को नफरत फैलाने वाली पार्टी बताया. कहा कि नफरत की बैसाखियों पर बीजेपी खड़ी है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने विजयपुर में वोटिंग से पहले फायरिंग की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि अपराधियों के साथ षड्यंत्र रचकर बीजेपी आदिवासियों पर गोली चलवा रही है. पटवारी ने दावा किया कि बुधनी उपचुनाव के परिणाम आश्चर्यजनक होंगे. बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली हुई है. पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी नेताओं के बंटोगे तो कटोगे वाले बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत की बैसाखियों पर खड़ी हुई है और नफरत फैलाकर चुनाव जीतना चाहती है.
रतलाम पहुंचे जीतू पटवारी का सनसनीखेज आरोप
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सद्भावना, विश्व कल्याण की बात करता है. बीजेपी के नेता बंटोगे तो कटोगे का नारा देते हैं. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है. जीतू पटवारी ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म की मूल विचारधारा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामाजिक मीटिंग में बोलते हैं कि कुछ भी करो मुझे चुनाव जीता हुआ चाहिए. माना जा रहा कि विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच है. चुनाव से पहले रतलाम में जीतू पटवारी ने बीजेपी और मोहन यादव सरकार पर जोरदार हमला बोला.
ये भी पढ़ें-
MP में साइबर अपराधियों की खैर नहीं! नकेल कसने के लिए CM मोहन यादव सख्त, किया ये अहम ऐलान