MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती जा रही है. अब चुनाव प्रचार का रंग भी सामने आने लगा है. शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने ट्रैक्टर पर बैठकर अपने प्रचार की शुरुआत की. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी (Maya Trivedi) ने घर-घर पर दस्तक देकर आशीर्वाद लिया. 


इस बार मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच काटने की टक्कर बताई जा रही है. जहां शिवराज सरकार के अधिकांश मंत्री टिकट पाकर मैदान में उतर गए, वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व 17 मंत्रियों को मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इस बार अपनी साख बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. इसी बीच चुनाव प्रचार का अलग-अलग रंग भी दिखने लगा है. हरदा से भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल ट्रैक्टर पर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और फिर चुनाव प्रचार की शुरुआत की. कृषि मंत्री ने किसानों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ट्रैक्टर पर प्रचार की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसान बीजेपी पर ही भरोसा करते हैं. दूसरी तरफ उज्जैन से कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी ने हर घर पर दस्तक देना शुरू कर दी है. 


नेताओं की बदल गई दिनचर्या


जिन नेताओं को राजनीतिक दल से टिकट मिल चुका है उनकी दिनचर्या ही बदल गई है. अब उम्मीदवार प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक से दिन की शुरुआत कर रहे हैं. इसके बाद लोगों के बीच मेल मिलाप का कार्यक्रम चल रहा है, इतना ही नहीं भोजन भी कार्यकर्ताओं के घर पर हो रहा है. ऐसा उज्जैन, इंदौर, देवास, आगर मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच सहित कई जिलों में देखने को मिल रहा है. 


बीजेपी दिन-रात मैदान में


भारतीय जनता पार्टी के उज्जैन और दक्षिण के प्रत्याशी और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि भाजपा दिन-रात मैदान में रहती है. भाजपा को चुनाव की परीक्षा से कभी भी गुजार दिया जाए, हमेशा पार्टी पास होगी. दूसरी तरफ कांग्रेस के उम्मीदवार महेश परमार के मुताबिक इस बार भाजपा के खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है, इसलिए बीजेपी के उम्मीदवारों की नींद उड़ गई है. भाजपा को आप जनता की याद आ रही है.


ये भी पढ़ें: MP Election: कमलनाथ के बेटे का मंच से बड़ा एलान, छिंदवाड़ा की पांढुर्णा सीट से इस युवा नेता को बनाया प्रत्याशी