Bhopal News: मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को आज पूरे 19 दिन हो गए हैं. बीजेपी ने प्रदेश में 3 सितंबर से आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत की थी. प्रतिदिन जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित राज्य के मंत्री शामिल होकर जन आशीर्वाद मांग रहे हैं. आज भी अलग-अलग यात्राओं में यूपी-गुजरात सहित प्रदेश के 11 मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए हैं. 


यहां यूपी में मंत्री मांग रहे आशीर्वाद


जन आशीर्वाद यात्रा आज विंध्य क्षेत्र में निकल रही है. टीकमगढ़ विधानसभा के ग्राम धजरई से प्रारंभ हो गई है. यात्रा बलदेवगढ़, खरगापुरए पथरगुआंन, चंदेरा, खरौ होते हुए लिधौरा पहुंचेगी. यात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मप्र शासन के मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राहुल लोधी एवं प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक शामिल रहेंगे. महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद को दमोह जिले के हटा विधानसभा के पटेरा से प्रारंभ हो गई है. यात्रा बांदकपुर, अभाना, बिजौरा, तेजगढ़, जबेरा होते हुए गुबरा पहुंचेगी. यात्रा में प्रदेश शासन के मंत्री गोपाल भार्गव, हरदीप सिंह डंग शामिल हैं.


इंदौर से शुरू हुई यात्रा में शामिल हुए बड़े चेहरे


इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा आज इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा के अरबिंदो सांवेर से प्रारंभ हो गई. यात्रा धरमपुरी, सांवेर, क्षिप्रा, देवास, टोंक कला, पाडलिया, देवली, गंधर्वपुरी होते हुए सोनकच्छ पर समाप्त होगी. यात्रा में गुजरात सरकार के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश शासन के मंत्री तुलसी सिलावट शामिल रहेंगे. मालवा क्षेत्र की यात्रा को नर्मदापुरम जिले के नर्मदापुरम विधानसभा के पांगरकला से प्रारंभ हो गई है. यात्रा तवापुल, बाबई, सोहागपुर, रानी पिपरिया, पिपरिया होते हुए सांडिया पहुंचेगी. यात्रा में प्रदेश शासन के मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, ओमप्रकाश सखलेचा एवं ओपीएस भदौरिया शामिल रहेंगे.


ग्वालियर-चंबल संभाग की यात्रा तुलसीपुर से प्रारंभ 


ग्वालियर-चंबल संभाग की यात्रा को रायसेन जिले की सिलवानी विधानसभा के तुलसीपुर से प्रारंभ हो गई है. यात्रा सुल्तानगंज, सुल्तानपुर जोड़, साईं खेड़ा से उदयपुरा विधानसभा के वटेरा और बरेली पहुंचेगी और यहां से भोजपुर विधानसभा के बाड़ी पहुंचेगी. यात्रा में प्रदेश शासन के मंत्री भूपेन्द्र सिंह शामिल रहेंगे.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल संभाग में एक्टिव हुए जयवर्धन सिंह, क्या हैं सियासी मायने?