MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के साथ-साथ बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू (Vivek Bunty Sahu) ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. विवेक साहू और उनकी पत्नी भी कमलनाथ के परिवार की तरह ही करोड़पति हैं. बीजेपी प्रत्याशी के पास 31 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, जिसका विवरण विवेक बंटी साहू ने शपथ पत्र के साथ दिया है. छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनावी मैदान में उतरे हैं. उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिसमें 123 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का जिक्र किया गया है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनकी पत्नी अलका नाथ भी करोड़पति हैं.
अलका नाथ का विदेश में भी बैंक खाता है, जिसमें 700000 से ज्यादा की राशि जमा है. इसी प्रकार कमलनाथ को टक्कर देने के लिए खड़े किए गए बीजेपी के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू भी 31 करोड़ रुपये से ज्यादा संपत्ति के मालिक है. उनके पास एक करोड़ 42 लाख की चल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी शालिनी के पास 2 करोड़ 93 लाख की चल संपत्ति है. इसके अलावा विवेक साहू के पास 17 करोड़ 90 लाख की अचल संपत्ति है. इसी प्रकार उनकी पत्नी के नाम पर 13 करोड़ 65 लख रुपए की अचल संपत्ति है.
बंटी साहू की 33 लाख रुपये सालाना आय
जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके परिवार के सदस्यों की सालाना आय करोड़ों में है. वहीं बंटी साहू की आय भी कम नहीं है. विवेक बंटी साहू की साल 2022-23 में 16 लाख 14,277 की आय हुई थी, जबकि उनकी पत्नी की आय 14 लाख 94 हजार के आसपास रही है. साल 2018 में बंटी साहू की आमदनी 1746000 सालाना हुआ करती थी. जबकि उनकी पत्नी की आमदनी साल 2018-19 में महज 2 लाख 91 हजार रुपये थी जो कि, अब बढ़कर 14 लाख 94 हजार रुपये पहुंच गई है.