Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अयोध्या में राममंदिर के निर्माण का श्रेय लेने वाले होर्डिंग लगाने पर कांग्रेस द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद इस चुनावी राज्य में एक वाकयुद्ध छिड़ गया है. भाजपा ने कहा कि कांग्रेस राममंदिर निर्माण को लेकर दुखी है, जबकि विपक्षी दल ने उस पर भगवान राम की भक्ति से भटकने का आरोप लगाया.


इस सप्ताह की शुरुआत में, कांग्रेस की इंदौर इकाई ने भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से शिकायत की कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए, अयोध्या में राममंदिर और उज्जैन में महाकाल लोक का प्रदर्शन करके धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल किया. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की शिकायत को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उस पर राम विरोधी होने का आरोप लगाया.


वीडी शर्मा ने कांग्रेस को घेरा
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने शनिवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस का मूल चरित्र "भगवान श्रीराम, हिंदुत्व और सनातन धर्म के खिलाफ रहा है." शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर के होर्डिंग के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रही है, जो न केवल भारत बल्कि दुनिया की आस्था का केंद्र है. उन्होंने कहा, "वे कह रहे हैं कि ऐसे होर्डिंग हटाए जाने चाहिए...कांग्रेस को दुख है कि राम मंदिर के होर्डिंग्स क्यों लगाए गए हैं. उन्हें राम मंदिर बनने से दुख है.'' शर्मा ने कहा कि राम मंदिर राज्य के 9.5 करोड़ लोगों की आस्था का केंद्र है.


उन्होंने कहा कि आपको (कांग्रेस) भी ऐसे होर्डिंग लगाने चाहिए. आपको किसने रोका? उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, "आपके नेता (कमलनाथ) कह रहे हैं कि राम मंदिर सभी के लिए है. कांग्रेस इस बात से दुखी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छाशक्ति के कारण 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा." इससे पहले शुक्रवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा था कि राम मंदिर सभी का है. कमलनाथ ने कहा था, "क्या राम मंदिर भाजपा का है? यह मंदिर देश के नागरिकों का है."


भगवान राम को काल्पनिक बताती थी कांग्रेस-शिवराज
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि कांग्रेस अदालत में हलफनामा देकर भगवान राम के अस्तित्व को नकारती थी और उन्हें काल्पनिक बताती थी. सीएम शिवराज ने शुक्रवार को छतरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "भगवान राम में लोगों की आस्था देखने के बाद, वे (कांग्रेस) राम भक्त बन रहे हैं, उनके भजन गा रहे हैं और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं."


भगवान राम प्रेम और विश्वास के प्रतीक- कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि राम मर्यादा पुरूषोत्तम हैं और प्रेम, भक्ति, विश्वास और त्याग के प्रतीक हैं. सुरजेवाला ने भोपाल में एक पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा, "भगवान राम राजनीति का विषय कैसे हो सकते हैं? क्या भगवान श्रीराम की कोई पार्टी हो सकती है? जो लोग भक्ति के मार्ग से भटक गए हैं और जिनकी बुद्धि भी भ्रष्ट हो गई है, उन्हें भगवान राम के चरणों में बैठकर ज्ञान प्राप्त करना चाहिए. भगवान श्रीराम दलगत राजनीति का विषय नहीं हो सकते."


ये भी पढ़ें


MP Elections 2023: वीडी शर्मा के बयान पर सुरजेवाला का पलटवार, कहा- 'भगवान राम आस्था का केंद्र हैं राजनीति का नहीं'