MP News: भारतीय जनता पार्टी  की तेज-तर्रार नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि लोग भले ही कुछ भी कहें, लेकिन उन्होंने राजनीति नहीं छोड़ी है और वह अगला चुनाव लड़ेंगी. केंद्रीय मंत्री रह चुकी भारती ने यह बात सोमवार को बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.


उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 2019 का (लोकसभा) चुनाव लड़ने से इसलिए इनकार कर दिया था, क्योंकि मैं लंबे समय से काम कर रही थी. मैंने पांच साल का ब्रेक लेने की सोची. लोगों को लगा कि मैंने राजनीति छोड़ दी है, लेकिन मैं यह कहते-कहते थक गई हूं कि मैंने राजनीति नहीं छोड़ी है.’’


'राजनीति की दुनिया में सक्रिय रहूंगी'
भारती ने कहा कि मैं चाहे 75 साल की हो जाऊं या 85 साल की, राजनीति की दुनिया में सक्रिय रहूंगी और अगला चुनाव लड़ूंगी. मुझे राजनीति बहुत पसंद है. केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना और ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन समेत कई बड़ी विकास परियोजनाओं का जिक्र करते हुए बीजेपी नेत्री ने कहा कि वह राजनीति में थीं, इसलिए ये परियोजनाएं हकीकत बन सकीं.


'मैंने राजनीति को ही भगवत प्राप्ति का माध्यम समझा'
भारती ने कहा कि उन लोगों ने राजनीति को बर्बाद कर दिया है, जो इसे विलासिता का साधन मानते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरा जीवन धन्य हो गया, क्योंकि मैंने राजनीति को ही भगवत प्राप्ति का माध्यम समझा. मैं राजनीति कभी नहीं छोडूंगी. जब तक लोगों की जरूरतें बनी रहेंगी, उन्हें पूरा करने के लिए राजनीती करती रहूंगी. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि लोकसभा चुनाव अगले साल प्रस्तावित हैं. भारती ने आखिरी बार 2014 में झांसी (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा चुनाव लड़ा था. जीत के बाद वह नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में मंत्री पद पर काबिज हुई थीं.


ये भी पढ़ें: Watch: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ बसोर समाज ने खोला मोर्चा, मामला दर्ज करने की मांग, जानें वजह