MP Election 2023: 'राहुल गांधी झूठ की दुकान चला रहे हैं', सीएम शिवराज बोले- उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए...
MP Elections: शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि, कांग्रेस सरकार ने अपने 15 महीने के शासन के दौरान बैगा, भारिया और सहरिया जनजातियों की प्रत्येक महिला को एक हजार रुपये का आहार अनुदान बंद कर दिया.
![MP Election 2023: 'राहुल गांधी झूठ की दुकान चला रहे हैं', सीएम शिवराज बोले- उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए... MP Election CM Shivraj Singh Chouhan Attack Congress Said Rahul Gandhi running lies shop MP Election 2023: 'राहुल गांधी झूठ की दुकान चला रहे हैं', सीएम शिवराज बोले- उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/cce828d1673fc05af743e15e287846931696987523084489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, लेकिन असल में वह झूठ की दुकान चला रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में कहा कि, राहुल गांधी ने चुनावी राज्य में एक सभा को संबोधित करते हुए केवल झूठ बोला है. इससे पहले कांग्रेस सांसद ने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी में एक रैली को संबोधित किया.
सीएम शिवराज ने कहा कि, राहुल गांधी ‘मोहब्बत की दुकान’ की बात करते हैं, लेकिन असल में वह ‘झूठ की दुकान’ चलाते हैं और उन्होंने रैली में भी झूठ बोला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, सभा में राहुल गांधी वास्तव में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकारों के काले कारनामों को गिना रहे थे. क्योंकि पिछले लगभग दो दशकों में बीजेपी सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों और विकास कार्यों के कारण मध्य प्रदेश में समाज का हर वर्ग खुश है.
'राहुल गांधी को मांगनी चाहिए माफी'
शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि, कांग्रेस सरकार ने अपने 15 महीने के शासन के दौरान बैगा, भारिया और सहरिया जनजातियों की प्रत्येक महिला को एक हजार रुपये का आहार अनुदान बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि, इसके बावजूद राहुल गांधी आदिवासियों के विकास की बात कर रहे हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि, राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि, कांग्रेस ने आदिवासी महिलाओं के अधिकार क्यों छीने? मुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस ने युवाओं को चार हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का भी फर्जी वादा किया था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने झूठ के लिए माफी मांगनी चाहिए.
बता दें, मध्य प्रदेश में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होंगे. मतगणना तीन दिसंबर को होगी. वहीं राज्य में सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी जोरो-शोरो पर करना शुरू कर दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)